मुंबईः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बुधवार को अपने पिता अशोक चोपड़ा को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए भावुक श्रद्धांजलि दी.
'डॉन' अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता की अनदेखी तस्वीर साझा की और लिखा, 'हमारे दिल के तार अनंत में भी जुड़े हुए हैं. मिस यू डैड, हर रोज..'
- View this post on Instagram
We're connected by heartstrings to infinity ❤ Miss you dad, every single day!
">
अभिनेत्री के इस भावुक पोस्ट पर उर्वशी रौतेला, राजकुमार राव, मनीष पॉल और लारा दत्ता ने भी कमेंट करते हुए प्रियंका के पिता को श्रद्धांजलि दी.
बॉलीवुड की देसी गर्ल और उनके पिता का रिश्ता कितना गहरा है, यह तो किसी से छुपा नहीं है. यहां तक कि उन्होंने अपने पिता की हैंडराइटिंग में कलाई पर 'डैडीज लिल गर्ल' का टैटू भी बनवाया हुआ है.
पढ़ें- अनन्या की कजिन ने पोस्ट की बिकिनी फोटो, महिला ने की आपत्तिजनक टिप्पणी
2013 में 'फैशन' अभिनेत्री ने अपने पिता को कैंसर के कारण खो दिया था. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पिता को याद करते हुए उनकी सीख और तस्वीरें साझा करती रहती हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)