ETV Bharat / sitara

प्रियंका अपनी मां और पति निक जोनस के साथ एन्जॉय कर रहीं हैं वीकेंड - प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फैमिली फोटो

इन दिनों प्रियंका चोपड़ा जोनस अपने पति के साथ भारत आई हुईं हैं. दोनों कलाकारों ने जमकर होली खेली. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने परिवार और पति निक जोनस के साथ वीकेंड एन्जॉय करती नजर आ रही हैं.

Priyanka Chopra, Priyanka Chopra news, Priyanka Chopra updates, Priyanka Chopra spends weekend with Nick Jonas, mom, प्रियंका चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फैमिली फोटो, निक जोनस
प्रियंका अपनी मां और पति निक जोनस के साथ एन्जॉय कर रहीं हैं वीकेंड
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 8:43 AM IST

मुंबई : प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने वीकेंड को अपने प्रियजनों के साथ बिताया. जिसके लिए नताशा और अदार पूनावाला को धन्यवाद दिया और कहा उन्हें चिलिंग टाइम देने के लिए सबसे अच्छा मेजबान होना चाहिए.

37 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर उस पल की एक तस्वीर साझा की.

तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुझे पसंद है जब वीकेंड एक ही समय में लिट और चिल दोनों होता है. नताशा पूनावाला और अदार पूनावाला आपको सबसे अच्छा मेजबान होने के लिए का शुक्रिया. अगली बार फिर मिलेंगे.'

तस्वीर में प्रियंका के साथ 'क्वांटिको' अभिनेता और पति निक जोनस, मां मधु चोपड़ा, नताशा और अदार पूनावाला एक साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अभिनेत्री ने ब्लैक पैंट के साथ प्रिंटेड टॉप पहना है, जबकि अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनस ऑल-ब्लैक पोशाक में कूल लग रहे थे.

बता दें दोनों कलाकार मुंबई होली सेलिब्रेट करने आए थे. एक साथ दोनों के मस्ती और धमाल की फोटो और वीडिया सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.

पढ़ें : करीना से लेकर रश्मि तक सितारों ने दी फैंस को होली की शुभकामनाएं

हाल ही में प्रियंका की जेठानी और एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने प्रियंका को लेकर कुछ ऐसी बातें बोलीं की देसी गर्ल भी खुश हो जाएंगी. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान सोफी ने प्रियंका को लेकर कहा, 'प्रियंका के साथ एक खास बॉन्डिंग है. उनके साथ रहकर एक अलग दीवानगी होती है. आपको खुद को याद दिलाना होगा कि वह बॉलीवुड में 20 साल से हैं. वह भारत की बहुत बड़ी हस्ती हैं. जब हम उनकी और निक की शादी में गए थे तो हमारा बिल्कुल शाही अंदाज में स्वागत किया गया था. प्रियंका की वहां पूजा की जाती है.'

बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो, प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार फरहान अख्तर के साथ 'द स्काई इज़ पिंक' में देखा गया था और अगली बार 'द व्हाइट टाइगर', 'द मैट्रिक्स 4' जैसी परियोजनाओं में देखा जाएगा.

(इनपुट-एएनआई)

मुंबई : प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने वीकेंड को अपने प्रियजनों के साथ बिताया. जिसके लिए नताशा और अदार पूनावाला को धन्यवाद दिया और कहा उन्हें चिलिंग टाइम देने के लिए सबसे अच्छा मेजबान होना चाहिए.

37 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर उस पल की एक तस्वीर साझा की.

तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुझे पसंद है जब वीकेंड एक ही समय में लिट और चिल दोनों होता है. नताशा पूनावाला और अदार पूनावाला आपको सबसे अच्छा मेजबान होने के लिए का शुक्रिया. अगली बार फिर मिलेंगे.'

तस्वीर में प्रियंका के साथ 'क्वांटिको' अभिनेता और पति निक जोनस, मां मधु चोपड़ा, नताशा और अदार पूनावाला एक साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अभिनेत्री ने ब्लैक पैंट के साथ प्रिंटेड टॉप पहना है, जबकि अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनस ऑल-ब्लैक पोशाक में कूल लग रहे थे.

बता दें दोनों कलाकार मुंबई होली सेलिब्रेट करने आए थे. एक साथ दोनों के मस्ती और धमाल की फोटो और वीडिया सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.

पढ़ें : करीना से लेकर रश्मि तक सितारों ने दी फैंस को होली की शुभकामनाएं

हाल ही में प्रियंका की जेठानी और एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने प्रियंका को लेकर कुछ ऐसी बातें बोलीं की देसी गर्ल भी खुश हो जाएंगी. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान सोफी ने प्रियंका को लेकर कहा, 'प्रियंका के साथ एक खास बॉन्डिंग है. उनके साथ रहकर एक अलग दीवानगी होती है. आपको खुद को याद दिलाना होगा कि वह बॉलीवुड में 20 साल से हैं. वह भारत की बहुत बड़ी हस्ती हैं. जब हम उनकी और निक की शादी में गए थे तो हमारा बिल्कुल शाही अंदाज में स्वागत किया गया था. प्रियंका की वहां पूजा की जाती है.'

बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो, प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार फरहान अख्तर के साथ 'द स्काई इज़ पिंक' में देखा गया था और अगली बार 'द व्हाइट टाइगर', 'द मैट्रिक्स 4' जैसी परियोजनाओं में देखा जाएगा.

(इनपुट-एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.