मुंबईः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने अतीत के कुछ सुनहरे पलों को पुरानी तस्वीर के जरिए फैंस के साथ साझा किया. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में मिस वर्ल्ड बनीं प्रियंका नजर आ रही हैं.
फोटे में, चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का ताज पहना है, जो उन्होंने साल 2000 में महज 18 साल की उम्र में जीता था. इस प्यारी थ्रोबैक तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने अपने सफर के बारे में दिल छूने वाला कैप्शन लिखा.
शुक्रवार यानि वैलेंटाइन्स डे के मौके पर पोस्ट की गई तस्वीर के साथ ग्लोबल स्टार ने लिखा, '18 की उम्र में मिस वर्ल्ड.. सदी के बदलने के साथ... साल 2000.. वॉव. ऐसा लगता है कि कल ही मैं इस सपने को जी रही थी. अब, करीब 20 साल बाद, मेरा चीजों को बदलने का जज्बा वैसा ही है जैसा पहले था और यह मेरे हर काम का मुख्य हिस्सा है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'मैं मानती हूं कि लड़कियों के पास वह क्षमता है जिससे वह बदलाव ला सकती है, अगर उन्हें वह मैका मिले जिसकी वह हकदार हैं तो एक दिन लड़कियां दुनिया बदल कर रख देंगी.'
पढ़ें- Valentine Day Special: नाकाम रिश्तों के सफर पर इन सितारों को मिले नए हमसफर
पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज के कमेंट आए जिन्में साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनने वालीं मानुषी छिल्लर का भी कमेंट शामिल था.
मानुषी ने पोस्ट पर कमेंट किया, 'एक बार बने मिस वर्ल्ड, तो हमेशा के लिए मिस वर्ल्ड.'
अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह इस साल दो नेटफ्लिक्स फिल्मों में नजर आएंगी, जिनमें से एक अभिनेता राजकुमार राव के साथ है, जिसका टाइटल है 'द वाइट टाइगर'.
इसके अलावा हाल ही में अभिनेत्री के पति निक जोनास ने प्रियंका के साथ कोलैबोरेशन में अमेजन के लिए नए वेब सीरीज की अनाउंसमेंट की है.
(इनपुट्स- एएनआई)