ETV Bharat / sitara

प्रियंका चोपड़ा बोलीं : कृपया अपने लिए, परिवार और दोस्तों के लिए घर पर रहें - प्रियंका चोपड़ा लेटेस्ट न्यूज

भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच प्रियंका चोपड़ा ने सभी से घर पर रहने की विनती की है. उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही तस्वीरें डरावनी है और स्थिति नियंत्रण से बाहर है.

Priyanka Chopra: Please stay home for yourself, your family, friends
प्रियंका चोपड़ा बोलीं : कृपया अपने लिए, परिवार और दोस्तों के लिए घर पर रहें
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 6:33 AM IST

मुंबई : भारत कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मंगलवार को सभी से घर पर रहने और टीकाकरण कराने का आग्रह किया. प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अपने एक पोस्ट में लिखा, भारत भर में कोविड-19 की स्थिति गंभीर है. मैं देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही तस्वीरों और स्टोरीज को देख रही हूं, जो बहुत डरावनी हैं. स्थिति नियंत्रण से बाहर है. कृपया घर पर रहें. मैं आपसे विनती करती हूं कि घर पर रहें. इसे अपने, अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों के लिए भी जरूरी समझें. हर एक डॉक्टर और फ्रंट लाइन वर्कर भी यही कह रहा है.

पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किए खुद पर बने मीम्स

उन्होंने आगे लिखा, घर पर रहें. सुनिश्चित करें आपके जानने वाला हर व्यक्ति घर पर रहे. अगर आप बाहर जाते हैं तो मास्क पहनें. अपने आस-पास के लोगों से बात करें और मामले की गंभीरता को समझाने की कोशिश करें. हम इसे हल्के में नहीं ले सकते. जब भी आपकी बारी आए, वैक्सीन लगवाएं. यह सब करने से हमारे मेडिकल सिस्टम का बोझ कम होगा.

प्रियंका का ट्वीट उस समय आया है, जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 2,59,170 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. यह लगातार छठा दिन रहा, जब भारत में रोजाना दो लाख से अधिक कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.

मुंबई : भारत कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मंगलवार को सभी से घर पर रहने और टीकाकरण कराने का आग्रह किया. प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अपने एक पोस्ट में लिखा, भारत भर में कोविड-19 की स्थिति गंभीर है. मैं देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही तस्वीरों और स्टोरीज को देख रही हूं, जो बहुत डरावनी हैं. स्थिति नियंत्रण से बाहर है. कृपया घर पर रहें. मैं आपसे विनती करती हूं कि घर पर रहें. इसे अपने, अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों के लिए भी जरूरी समझें. हर एक डॉक्टर और फ्रंट लाइन वर्कर भी यही कह रहा है.

पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किए खुद पर बने मीम्स

उन्होंने आगे लिखा, घर पर रहें. सुनिश्चित करें आपके जानने वाला हर व्यक्ति घर पर रहे. अगर आप बाहर जाते हैं तो मास्क पहनें. अपने आस-पास के लोगों से बात करें और मामले की गंभीरता को समझाने की कोशिश करें. हम इसे हल्के में नहीं ले सकते. जब भी आपकी बारी आए, वैक्सीन लगवाएं. यह सब करने से हमारे मेडिकल सिस्टम का बोझ कम होगा.

प्रियंका का ट्वीट उस समय आया है, जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 2,59,170 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. यह लगातार छठा दिन रहा, जब भारत में रोजाना दो लाख से अधिक कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.