ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन डायरी : प्रियंका चोपड़ा ने 'वर्क फ्रॉम होम' फैशन को दिया नयापन - प्रियंका चोपड़ा फैशन

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपनी वर्चुअल मीटिंग के लिए आरामदायक और स्टाइलिश फैशन अवतार में नजर आईं. अभिनेत्री ने अपने 'वर्क फ्रॉम होम' लुक के लिए ढीला पजामा, स्मार्ट ऑफ-व्हाइट ब्लेजर और पीच टॉप चुना.

priyanka chopra work from look, ETVbharat
लॉकडाउन डायरी : प्रियंका चोपड़ा ने 'वर्क फ्रॉम होम' फैशन को दिया नयापन
author img

By

Published : May 28, 2020, 9:07 AM IST

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने स्टाईल के साथ आराम का ध्यान रखते हुए वर्क 'फ्रॉम होम फैशन' को परिभाषित किया है.

अभिनेत्री को हाल ही में अपने वर्चुअल मीटिंग के लिए एक ढीले पाजामे और एक स्मार्ट ऑफ-व्हाइट ब्लेजर और पीच टॉप के साथ देखा गया. प्रियंका ने अपना वर्क फ्रॉम होम लुक की झलकी पेश करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया.

दो तस्वीरें साझा करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'जूम मीटिंग लुक.' अभिनेत्री ने अपने इस लुक के साथ हल्का मेकअप किया था.

इस सप्ताह की शुरुआत में प्रियंका ने पति निक जोनास के साथ पहली डेट के कुछ पल साझा किए. प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ साल पहले डोजर्स स्टेडियम में दोनों की एक तस्वीर पोस्ट की थी.

इन तस्वीरों के साथ प्रियंका ने लिखा, 'आज से दो साल पहले हमने अपनी पहली तस्वीर एक साथ ली थी. तब से हर दिन आप मेरे लिए अनंत खुशी और आनंद लेकर आए हैं. मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं निक जोनास. हमारे जीवन को एक साथ इतना असाधारण बनाने के लिए आपका धन्यवाद.'

पढ़ें- माधुरी ने सकारात्मकता फैलाने के लिए किया मोमबत्ती के साथ डांस

इस पर निक ने प्रतिक्रिया दी, 'मेरी जिंदगी के दो बेहतरीन साल. आई लव यू.' सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और पत्नी प्रियंका की पुरानी तस्वीर शेयर की थी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने स्टाईल के साथ आराम का ध्यान रखते हुए वर्क 'फ्रॉम होम फैशन' को परिभाषित किया है.

अभिनेत्री को हाल ही में अपने वर्चुअल मीटिंग के लिए एक ढीले पाजामे और एक स्मार्ट ऑफ-व्हाइट ब्लेजर और पीच टॉप के साथ देखा गया. प्रियंका ने अपना वर्क फ्रॉम होम लुक की झलकी पेश करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया.

दो तस्वीरें साझा करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'जूम मीटिंग लुक.' अभिनेत्री ने अपने इस लुक के साथ हल्का मेकअप किया था.

इस सप्ताह की शुरुआत में प्रियंका ने पति निक जोनास के साथ पहली डेट के कुछ पल साझा किए. प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ साल पहले डोजर्स स्टेडियम में दोनों की एक तस्वीर पोस्ट की थी.

इन तस्वीरों के साथ प्रियंका ने लिखा, 'आज से दो साल पहले हमने अपनी पहली तस्वीर एक साथ ली थी. तब से हर दिन आप मेरे लिए अनंत खुशी और आनंद लेकर आए हैं. मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं निक जोनास. हमारे जीवन को एक साथ इतना असाधारण बनाने के लिए आपका धन्यवाद.'

पढ़ें- माधुरी ने सकारात्मकता फैलाने के लिए किया मोमबत्ती के साथ डांस

इस पर निक ने प्रतिक्रिया दी, 'मेरी जिंदगी के दो बेहतरीन साल. आई लव यू.' सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और पत्नी प्रियंका की पुरानी तस्वीर शेयर की थी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.