ETV Bharat / sitara

'नस्लभेद' के खिलाफ बोले प्रियंका-निक, आंदोलन में हुए शामिल - प्रियंका चोपड़ा निक जोनस

प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास ने अमेरिका में चल रहे ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन को समर्थन देते हुए नस्लवाद को खत्म करने के लिए हर जरूरी काम करने को कहा. अभिनेत्री ने सिंगर के पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी साझा किया.

priyanka nick, ETVbharat
'नस्लभेद' के खिलाफ बोले प्रियंका-निक, आंदोलन में हुए शामिल
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:41 PM IST

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पॉप स्टार पति निक जोनास अमेरिका में नस्लभेद के खिलाफ आंदोलन में शामिल हो गए हैं और उन्होंने जॉर्ज फ्लॉयड के लिए न्याय मांगा है.

निक ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रियंका और मेरा मन काफी भारी है. इस देश में और दुनिया भर में असमानताओं की वास्तविकता झलक रही है. प्रणालीगत नस्लभेद, कट्टरता और बहिष्कार बहुत लंबे समय से चला आ रहा है, और मौन धारण किए रहना न केवल इसे मजबूत बनाता है, बल्कि इसे आगे बढ़ाने की अनुमति देता है.'

अमेरिका के आसपास हो रहे ब्लैक लाइव्स मैटर के प्रदर्शनों के बीच निक ने कहा कि उन्होंने इक्वल जस्टिस इनिशिएटिव और और अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन के लिए दान दिया है.

उन्होंने कहा, 'एक्शन लेने का वक्त अभी है. मैं नस्लवादी नहीं हूं, सिर्फ इतना कहना अब काफी नहीं. हमें वह सब काम करने चाहिए जो नस्लभेद के खिलाफ हो और अश्वेत समुदाय के साथ खड़ा होना चाहिए.'

पढ़ें- XXX-2 Controversy : गुरुग्राम के पूर्व जवानों ने एकता के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में निक के पोस्ट को शेयर किया, उन्होंने हाल ही में जॉर्ज फ्लॉयड के आखिरी शब्द, प्लीज, आई कान्ट ब्रीद (प्लीज, मैं सांस नहीं ले सकता) के साथ नस्लवाद के खिलाफ अपनी बात रखी थी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पॉप स्टार पति निक जोनास अमेरिका में नस्लभेद के खिलाफ आंदोलन में शामिल हो गए हैं और उन्होंने जॉर्ज फ्लॉयड के लिए न्याय मांगा है.

निक ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रियंका और मेरा मन काफी भारी है. इस देश में और दुनिया भर में असमानताओं की वास्तविकता झलक रही है. प्रणालीगत नस्लभेद, कट्टरता और बहिष्कार बहुत लंबे समय से चला आ रहा है, और मौन धारण किए रहना न केवल इसे मजबूत बनाता है, बल्कि इसे आगे बढ़ाने की अनुमति देता है.'

अमेरिका के आसपास हो रहे ब्लैक लाइव्स मैटर के प्रदर्शनों के बीच निक ने कहा कि उन्होंने इक्वल जस्टिस इनिशिएटिव और और अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन के लिए दान दिया है.

उन्होंने कहा, 'एक्शन लेने का वक्त अभी है. मैं नस्लवादी नहीं हूं, सिर्फ इतना कहना अब काफी नहीं. हमें वह सब काम करने चाहिए जो नस्लभेद के खिलाफ हो और अश्वेत समुदाय के साथ खड़ा होना चाहिए.'

पढ़ें- XXX-2 Controversy : गुरुग्राम के पूर्व जवानों ने एकता के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में निक के पोस्ट को शेयर किया, उन्होंने हाल ही में जॉर्ज फ्लॉयड के आखिरी शब्द, प्लीज, आई कान्ट ब्रीद (प्लीज, मैं सांस नहीं ले सकता) के साथ नस्लवाद के खिलाफ अपनी बात रखी थी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.