ETV Bharat / sitara

प्रियंका की बुक 'अनफिन‍िश्ड' ने बनाया रिकॉर्ड, 12 घंटे के अंदर बनी नंबर 1 - unfinished

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल, हाल ही में प्रियंका की पहली किताब 'अनफिनिश्ड' रिलीज हुई है. जो केवल चंद घंटों में बेस्ट सेलर बुक्स में शामिल हो गई, जिसको लेकर प्रियंका चोपड़ा काफी खुश हैं. पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने इस बात की जानकारी फैंस के साथ भी साझा की.

priyanka chopra memoir unfinished becomes best seller in last 12 hours
प्रियंका के नाम दर्ज एक और रिकॉर्ड, 12 घंटे के अंदर 'अनफिन‍िश्ड' बनी यूएस की नंबर 1 बेस्ट सेलर
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 4:49 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड तक अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.

हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी किताब 'अनफिन‍िश्ड' को रिलीज किया है. ऐसे में प्रियंका की एक्टिंग के बाद अब फैंस प्रियंका के लेखन की भी तारीफ कर रहे हैं.

प्रियंका की इस किताब 'अनफिन‍िश्ड' पिछले 12 घंटे में अमेरिका (यूएस) की बेस्ट सेलर बन गई है.

एक्ट्रेस ने खुशी जाहिर करते हुए अपनी इस उपलब्ध‍ि को फैंस के साथ साझा किया है.

प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी किताब के बेस्ट सेलर होने की जानकारी दी है. यूएस के टॉप 10 बुक्स ने लिखा कि पिछले 24 घंटे में यूएस की बेस्ट सेलर्स में नंबर 1 पर प्रियंका चोपड़ा जोनस की किताब 'अनफ‍िनिश्ड' है.

priyanka chopra memoir unfinished becomes best seller in last 12 hours
प्रियंका चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी

इस पर अपना आभार जताते हुए प्रियंका लिखती हैं कि, 'सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमें यूएस में पिछले 12 घंटों में नंबर 1 तक पहुंचाया. उम्मीद है आपको किताब पसंद आएगी'.

मालूम हो कि इस किताब में प्रियंका ने अपनी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी घटनाओं का जिक्र किया है.

इससे पहले एक्ट्रेस ने किताब के नाम को लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'अजीब बात है, मैंने इस संस्मरण का नाम इसे लिखने से सालों पहले दिया था. 20 साल तक एक पब्ल‍िक पर्सन रहने के बाद, जिसमें आगे और भी जीने और मेरी पर्सनालिटी से अलग कई और बातों की लिस्ट है पर्सनली और प्रोफेशनली, मैं बहुत ज्यादा अनफिन‍िश्ड हूं. लेक‍िन संस्मरण को लिखने की मजेदार बात ये है कि ये आपको चीजों को देखने का नजर‍िया बदल देती है, जो आपने सोचा था. इसे लिखते हुए मैंने पाया कि अनफ‍िनिश्ड का मेरे लिए गहरा अर्थ है, बल्क‍ि इसमें मेरी जिंदगी की सबसे आम बातें हैं.'

पढ़ें : सुशांत केस : एम्स की फॉरेंसिक टीम की तरफ से मिला आत्महत्या का संकेत

वहीं बात करें प्रियंका के वर्कफ्रंट की तो पिछली बार वह बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नज़र आई थीं.

मुंबई : बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड तक अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.

हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी किताब 'अनफिन‍िश्ड' को रिलीज किया है. ऐसे में प्रियंका की एक्टिंग के बाद अब फैंस प्रियंका के लेखन की भी तारीफ कर रहे हैं.

प्रियंका की इस किताब 'अनफिन‍िश्ड' पिछले 12 घंटे में अमेरिका (यूएस) की बेस्ट सेलर बन गई है.

एक्ट्रेस ने खुशी जाहिर करते हुए अपनी इस उपलब्ध‍ि को फैंस के साथ साझा किया है.

प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी किताब के बेस्ट सेलर होने की जानकारी दी है. यूएस के टॉप 10 बुक्स ने लिखा कि पिछले 24 घंटे में यूएस की बेस्ट सेलर्स में नंबर 1 पर प्रियंका चोपड़ा जोनस की किताब 'अनफ‍िनिश्ड' है.

priyanka chopra memoir unfinished becomes best seller in last 12 hours
प्रियंका चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी

इस पर अपना आभार जताते हुए प्रियंका लिखती हैं कि, 'सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमें यूएस में पिछले 12 घंटों में नंबर 1 तक पहुंचाया. उम्मीद है आपको किताब पसंद आएगी'.

मालूम हो कि इस किताब में प्रियंका ने अपनी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी घटनाओं का जिक्र किया है.

इससे पहले एक्ट्रेस ने किताब के नाम को लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'अजीब बात है, मैंने इस संस्मरण का नाम इसे लिखने से सालों पहले दिया था. 20 साल तक एक पब्ल‍िक पर्सन रहने के बाद, जिसमें आगे और भी जीने और मेरी पर्सनालिटी से अलग कई और बातों की लिस्ट है पर्सनली और प्रोफेशनली, मैं बहुत ज्यादा अनफिन‍िश्ड हूं. लेक‍िन संस्मरण को लिखने की मजेदार बात ये है कि ये आपको चीजों को देखने का नजर‍िया बदल देती है, जो आपने सोचा था. इसे लिखते हुए मैंने पाया कि अनफ‍िनिश्ड का मेरे लिए गहरा अर्थ है, बल्क‍ि इसमें मेरी जिंदगी की सबसे आम बातें हैं.'

पढ़ें : सुशांत केस : एम्स की फॉरेंसिक टीम की तरफ से मिला आत्महत्या का संकेत

वहीं बात करें प्रियंका के वर्कफ्रंट की तो पिछली बार वह बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नज़र आई थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.