मुंबईः इंटरनेशनल अभिनेभी बन चुकीं प्रिंयका चोपड़ा का नाम अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको प्रियंका चोपड़ा की जगह प्रियंका सिंह लिखा हुआ नजर आएगा.
यकीन नहीं होता न लेकिन यह सच है. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस जो हाल ही में अपनी बॉलीवुड अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए टोरंटो रवाना हुईं हैं. उनका नाम गूगल पर सर्च करने पर जो रिजल्ट आता है वह चौंकाने वाला है.
गूगल सर्च में प्रियंका चोपड़ा टाइप करने के बाद उनका ट्वीटर अकाउंट प्रियंका चोपड़ा जोनस आता है लेकिन दाईं ओर के प्रोफाइल में उनका नाम प्रियंका सिंह लिखा हुआ आ रहा है.
पढे़ं- 'द स्काई इज पिंक' के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए टोरंटो रवाना हुईं प्रियंका चोपड़ा
पिछले कई दिनों अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अलग अलग वजहों से सुर्खियों में बनीं रहीं हैं. चाहे वह निक जोनस की गलत उम्र बताना हो या जोनस ब्रदर्स की जीत में शामिल न होना.लेकिन इस बार मामला अलग है. इस बार गूगल ने अभिनेत्री के नाम में गलती की है. अब देखना है कि इस गलती को जल्द ही ठीक कर लिया जाता है या इसका कोई और रिजल्ट निकलेगा.