ETV Bharat / sitara

'ऑस्कर्स 2020' में नहीं पहुंच सकीं प्रियंका चोपड़ा, साझा की पुराने ऑस्कर्स की तस्वीरें - ऑस्कर्स 2020 में नहीं पहुंच सकी प्रियंका चोपड़ा

'ऑस्कर्स 2020' के रेड कार्पेट इवेंट में इस साल हॉट बॉलीवुड डीवा प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस अवतार देखने को नहीं मिला. अभिनेत्री ने अपने रेड कार्पेट पर न पहुंच पाने की खबर देते हुए अपनी कुछ पुराने ऑस्कर्स की तस्वीरें साझा कीं.

ETVbharat
ऑस्कर्स 2020 में नहीं पहुंच सकी प्रियंका चोपड़ा, साझा की पुराने ऑस्कर्स की तस्वीरें
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 8:20 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:03 PM IST

मुंबईः ऑस्कर्स 2020 से कुछ ही घंटे पहले, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने साझा किया कि वह इस साल के सबसे बड़े अवॉर्ड इवेंट में शामिल नहीं हो पाएंगी. लेकिन वह अपने फैंस को अतीत में ले गईं और पिछले कुछ ऑस्कर्स सेरेमनी से अपनी तस्वीरें साझा की.

अभिनेत्री ने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'इस साल #ऑस्कर्स में नहीं जा पाई लेकिन मैं आपके साथ देखूंगी... चलो बताओ कि आप किसके लिए दुआ कर रहे हो? #पीसीओस्करपार्टी.'

  • Couldn’t make it to the #Oscars this year but I’ll be watching with you! 🎞 Lemme know who you’re rooting for! #PCOscarParty

    — PRIYANKA (@priyankachopra) February 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री ने साल 2016 और 2017 में अकेडमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट इवेंट में शिरकत की थी. समय में पीछे जाते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'मेरे ऑस्कर्स लुक की कुछ पुरानी तस्वीरें. आपकी कौन-सी फेवरेट हैं.. #ऑस्कर्स #रेड कार्पेट.'

पढ़ें- ग्रैमी अवॉर्ड्स में प्रियंका के ड्रेस पर ट्रोल करने वालों को मां मधु चोपड़ा ने दिया करारा जवाब

जहां फैंस अपनी फेवरेट स्टार को हॉलीवुड के सबसे बड़े रेड कार्पेट इवेंट में मिस कर रहे हैं. वहीं कई फैंस ने उनके 2016 लुक को बेस्ट बताया. कुछ फैंस ने तो लुक को आइकॉनिक तक कहा.

क्वांटिको अभिनेत्री साल 2016 के अवॉर्ड सेरेमनी के प्रेजेंटर्स में से एक थीं. तब उन्होंने वाइट गाउन पहना था.

हाल ही में अभिनेत्री अपने पति निक जोनास के साथ सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड्स 'ग्रैमीज' में शिरकत की थी. उन्होंने अपने बोल्ड और सेक्सी लुक से कइयों को चौंका दिया था. प्रियंका को उनकी प्लन्जइन नेकलाइन आउटफिट के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था. इन सबके बावजूद उन्होंने अवॉर्ड नाइट में मजेदार समय बिताया.

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः ऑस्कर्स 2020 से कुछ ही घंटे पहले, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने साझा किया कि वह इस साल के सबसे बड़े अवॉर्ड इवेंट में शामिल नहीं हो पाएंगी. लेकिन वह अपने फैंस को अतीत में ले गईं और पिछले कुछ ऑस्कर्स सेरेमनी से अपनी तस्वीरें साझा की.

अभिनेत्री ने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'इस साल #ऑस्कर्स में नहीं जा पाई लेकिन मैं आपके साथ देखूंगी... चलो बताओ कि आप किसके लिए दुआ कर रहे हो? #पीसीओस्करपार्टी.'

  • Couldn’t make it to the #Oscars this year but I’ll be watching with you! 🎞 Lemme know who you’re rooting for! #PCOscarParty

    — PRIYANKA (@priyankachopra) February 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री ने साल 2016 और 2017 में अकेडमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट इवेंट में शिरकत की थी. समय में पीछे जाते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'मेरे ऑस्कर्स लुक की कुछ पुरानी तस्वीरें. आपकी कौन-सी फेवरेट हैं.. #ऑस्कर्स #रेड कार्पेट.'

पढ़ें- ग्रैमी अवॉर्ड्स में प्रियंका के ड्रेस पर ट्रोल करने वालों को मां मधु चोपड़ा ने दिया करारा जवाब

जहां फैंस अपनी फेवरेट स्टार को हॉलीवुड के सबसे बड़े रेड कार्पेट इवेंट में मिस कर रहे हैं. वहीं कई फैंस ने उनके 2016 लुक को बेस्ट बताया. कुछ फैंस ने तो लुक को आइकॉनिक तक कहा.

क्वांटिको अभिनेत्री साल 2016 के अवॉर्ड सेरेमनी के प्रेजेंटर्स में से एक थीं. तब उन्होंने वाइट गाउन पहना था.

हाल ही में अभिनेत्री अपने पति निक जोनास के साथ सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड्स 'ग्रैमीज' में शिरकत की थी. उन्होंने अपने बोल्ड और सेक्सी लुक से कइयों को चौंका दिया था. प्रियंका को उनकी प्लन्जइन नेकलाइन आउटफिट के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था. इन सबके बावजूद उन्होंने अवॉर्ड नाइट में मजेदार समय बिताया.

इनपुट्स- आईएएनएस

Intro:Body:

ऑस्कर्स 2020 में नहीं पहुंच सकी प्रियंका चोपड़ा, साझा की पुराने ऑस्कर्स की तस्वीरें

मुंबईः ऑस्कर्स 2020 से कुछ ही घंटे पहले, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने साझा किया कि वह इस साल के सबसे बड़े अवॉर्ड इवेंट में शामिल नहीं हो पाएंगी. लेकिन वह अपने फैंस को अतीत में ले गईं और पिछले कुल ऑस्कर्स सेरेमनी की अपनी तस्वीरें साझा की.

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'इस साल #ऑस्कर्स में नहीं जा पाई लेकिन मैं आपके साथ देखूंगी... चलो बताओ कि आप किसके लिए दुआ कर रहे हो? #पीसीओस्करपार्टी.'

अभिनेत्री ने साल 2016 और 2017 में अकेडमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट इवेंट में शिरकत की थी. समय में पीछे जाते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'मेरे ऑस्कर्स लुक की कुछ पुरानी तस्वीरें. आपकी कौन-सी फेवरेट हैं.. #ऑस्कर्स #रेड कार्पेट.'

जहां फैंस अपनी फेवरेट स्टार को हॉलीवुड के सबसे बड़े रेड कार्पेट इवेंट में मिस कर रहे हैं. वहीं कई फैंस ने उनके 2016 लुक को बेस्ट बताया. कुछ फैंस ने तो लुक को आइकॉनिक तक कहा.

क्वांटिको अभिनेत्री साल 2016 के अवॉर्ड सेरेमनी के प्रेजेंटर्स में से एक थीं. तब उन्होंने वाइट गाउन पहना था.

हाल ही में अभिनेत्री अपने पति निक जोनास के साथ सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड्स ग्रैमीज में शिरकत की थी. उन्होंने अपने बोल्ड और सेक्सी लुक से कइयों को चौंका दिया था. प्रियंका को उनकी प्लन्जइन नेकलाइन आउटफिट के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था. इन सबके बावजूद उन्होंने अवॉर्ड नाइट में मजेदार समय बिताया.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.