ETV Bharat / sitara

प्रियंका चोपड़ा ने मां संग किया सेरेना विलियम्स को चियर! - priyanka chopra congratulate serena williams on her 100th US open win

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बुधवार को अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ चल रहे यूएस ओपन में एस टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का मैच देखा और खिलाड़ी की जीत पर उन्हें बधाई भी दी है.

pc
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 1:07 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:57 AM IST

नई दिल्लीः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी माताजी के साथ चल रहे यूएस ओपन में सेरेना विलियम्स को चियर करते हुए नजर आईं.


बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी सेरेना को उनकी 100वीं जीत पर बधाई देते हुए ने देसी गर्ल ने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर किए हैं. पहली फोटो में पीसी अपनी मां के साथ खेल को एन्जॉय कर रहीं हैं और दूसरी तस्वीर में खिलाड़ी की जीत पर उन्हें विश कर रहीं हैं.

फोटो के साथ अभिनेत्री ने लिखा, "सेरेना विलियम्स को उनका 100वां यूएस ओपन जीतते देखना कमाल का था! लेजेंड! और इस लड़की मधु अखौरी चोपड़ा के साथ फन टाइम भी बिताया."

पढ़ें- राजकुमार राव के साथ जमेगी प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी, इस फिल्म में करेंगे काम

हाल ही में 37 साल की अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपने पति निक जोनास की गलत उम्र बताने की वजह से कंट्रोवर्सी में घिर गईं थीं.अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने पति की फोटो शेयर करते हुए उनके नए वेंचर के लिए बधाई दी थी. इस पोस्ट में प्रियंका ने निक की उम्र 27 बातई थी जबकि वह 26 साल के हैं.अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन दिया था, "सो प्राउड. जब तुम 27 में अपनी खुद की 'टकीला' के मालिक हो."
वर्कफ्रंट पर प्रियंका चोपड़ा सोनाली बोस द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आने वाली हैं जबकि निक फिलहाल अपने 'हैप्पीनेस बिगेंस टूर' में अपने भाइयों जो और केविन जोनास के साथ बिजी हैं.

नई दिल्लीः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी माताजी के साथ चल रहे यूएस ओपन में सेरेना विलियम्स को चियर करते हुए नजर आईं.


बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी सेरेना को उनकी 100वीं जीत पर बधाई देते हुए ने देसी गर्ल ने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर किए हैं. पहली फोटो में पीसी अपनी मां के साथ खेल को एन्जॉय कर रहीं हैं और दूसरी तस्वीर में खिलाड़ी की जीत पर उन्हें विश कर रहीं हैं.

फोटो के साथ अभिनेत्री ने लिखा, "सेरेना विलियम्स को उनका 100वां यूएस ओपन जीतते देखना कमाल का था! लेजेंड! और इस लड़की मधु अखौरी चोपड़ा के साथ फन टाइम भी बिताया."

पढ़ें- राजकुमार राव के साथ जमेगी प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी, इस फिल्म में करेंगे काम

हाल ही में 37 साल की अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपने पति निक जोनास की गलत उम्र बताने की वजह से कंट्रोवर्सी में घिर गईं थीं.अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने पति की फोटो शेयर करते हुए उनके नए वेंचर के लिए बधाई दी थी. इस पोस्ट में प्रियंका ने निक की उम्र 27 बातई थी जबकि वह 26 साल के हैं.अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन दिया था, "सो प्राउड. जब तुम 27 में अपनी खुद की 'टकीला' के मालिक हो."
वर्कफ्रंट पर प्रियंका चोपड़ा सोनाली बोस द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आने वाली हैं जबकि निक फिलहाल अपने 'हैप्पीनेस बिगेंस टूर' में अपने भाइयों जो और केविन जोनास के साथ बिजी हैं.
Intro:Body:

प्रियंका चोपड़ा ने मां संग किया सेरेना विलियम्स को चियर!

नई दिल्लीः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी माताजी के साथ चल रहे यूएस ओपन में सेरेना विलियम्स को चियर करते हुए नजर आईं.

बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी सेरेना को उनकी 100वीं जीत पर बधाई देते हुए ने देसी गर्ल ने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर किए हैं. पहली फोटो में पीसी अपनी मां के साथ खेल को एन्जॉय कर रहीं हैं और दूसरी तस्वीर में खिलाड़ी की जीत पर उन्हें विश कर रहीं हैं.

फोटो के साथ अभिनेत्री ने लिखा, "सेरेना विलियम्स को उनका 100वां यूएस ओपन जीतते देखना कमाल का था! लेजेंड! और इस लड़की मधु अखौरी चोपड़ा के साथ फन टाइम भी बिताया."

हाल ही में 37 साल की अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपने पति निक जोनास की गलत उम्र बताने की वजह से कंट्रोवर्सी में घिर गईं थीं.

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने पति की फोटो शेयर करते हुए उनके नए वेंचर के लिए बधाई दी थी. इस पोस्ट में प्रियंका ने निक की उम्र 27 बातई थी जबकि वह 26 साल के हैं.

अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन दिया था, "सो प्राउड. जब तुम 27 में अपनी खुद की 'टकीला' के मालिक हो."

वर्कफ्रंट पर प्रियंका चोपड़ा सोनाली बोस द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आने वाली हैं जबकि निक फिलहाल अपने 'हैप्पीनेस बिगेंस टूर' में अपने भाइयों जो और केविन जोनास के साथ बिजी हैं.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:57 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.