मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
साझा की गई इस तस्वीर में प्रियंका और निक रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कमेंट में लिखा, "मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी के लिए. दो साल पहले आज ही के दिन तुमने मुझसे शादी के लिए पूछा था. मैं तब बिल्कुल हैरान रह गई थी."
प्रियंका ने आगे कहा, "लेकिन तब से रोजाना के हर पल के लिए मैं हां कहती हूं. ऐसे समय में तुमने इस वीकेंड को अविश्वसनीय रूप से यादगार बना दिया है. मेरे बारे में हर समय सोचने के लिए शुक्रिया, मैं इस दुनिया की सबसे लक्की गर्ल हूं. आई लव यू."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
प्रियंका के इस पोस्ट पर निक जोनस ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, "हां कहने के लिए शुक्रिया, आई लव यू ब्यूटीफुल."
दरअसल, प्रियंका और निक के रिलेशनशिप को आज दो साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन दो साल पहले निक ने प्रियंका को शादी के लिए प्रपोज किया था.
बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी अक्सर सुर्खियों में रहती है और सुर्खियों में रहने की वजह है दोनों की आपस में केमेस्ट्री. दोनों ही एक-दूसरे के साथ काफी खुश रहते हैं. दोनों सोशल मीडिया से लेकर किसी भी पब्लिक प्लेस में एक दूसरे को अटेंशन देने का मौका नहीं छोड़ते हैं. साथ ही अपनी पर्सनल फोटोज शेयर करते रहते हैं और अपनी लाइफ के बारे में अपने फैंस को बताते रहते हैं.
वहीं, दो दिन पहले ही प्रियंका ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. प्रियंका के बर्थडे पर निक ने उनके साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें विश किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ने हाल ही में अमेजन के साथ दो साल की 'मल्टी मिलियन-डॉलर फर्स्ट-लुक टेलीविजन डील' साइन की. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी थी.