मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह की फिल्म "83" की शूटिंग इसी महीने से लंदन में शुरू होगी. यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव पर आधारित है. रणवीर इस फिल्म में कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के संगीत की जिम्मेदारी मशहूर संगीतकार प्रीतम को दी गई है.
कबीर खान और रणवीर सिंह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. रणवीर सिंह ने ट्वीट किया, ‘हमें सबसे बड़ा सितारा मिल गया. प्रीतम दा, आपका हमारी फिल्म 83 से जुड़ना हमारे लिए सम्मान की बात है. चलिए एक धुन तैयार करते हैं, उसे यादगार बनाते हैं.’
बताते चलें कि यह पहला मौका होगा जब प्रीतम रणवीर सिंह की फिल्म को अपने संगीत से सजाएंगे. प्रीतम की पिछली फिल्मों के जबरदस्त संगीत को देखते हुए ही ’83’ फिल्म के मेकर्स ने उन्हें चुना है. गौरतलब है कि रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ की शूटिंग लंदन से शुरू होकर, दिल्ली, मुंबई समेत भारत के कई शहरों में होगी.
बीते महीने फिल्म के सितारे ट्रेनिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला गए थे. कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा, एमी विर्क, साकिब सलीम, हार्डी संधू, पंकज त्रिपाठी, जतिन सरना, ताहिर भसीन, चिराग पाटिल, साउथ इंडियन एक्टर जीवा और साहिल खट्टर मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.
बताया जा रहा है कि कपिल देव इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह को दिल्ली में स्पेशल ट्रेनिंग देंगे. यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी.
-
We got an all-star 🌟
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Pritamda, it’s an honour to be collaborating with you on @83thefilm 🏏 Let’s make an anthem! Let’s make it iconic!@kabirkhankk @ipritamofficial #MadhuMantena @vishinduri @RelianceEnt pic.twitter.com/v8XuMG3HhU
">We got an all-star 🌟
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 13, 2019
Pritamda, it’s an honour to be collaborating with you on @83thefilm 🏏 Let’s make an anthem! Let’s make it iconic!@kabirkhankk @ipritamofficial #MadhuMantena @vishinduri @RelianceEnt pic.twitter.com/v8XuMG3HhUWe got an all-star 🌟
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 13, 2019
Pritamda, it’s an honour to be collaborating with you on @83thefilm 🏏 Let’s make an anthem! Let’s make it iconic!@kabirkhankk @ipritamofficial #MadhuMantena @vishinduri @RelianceEnt pic.twitter.com/v8XuMG3HhU