ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन में गरीबों की लगातार मदद कर रहे प्रकाश की आर्थिक स्थिति पर पड़ा बुरा असर - प्रकाश की आर्थिक स्थिति पर पड़ा बुरा असर

लॉकडाउन में रोज कमाने खाने वालों को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बहुत सारे लोग उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जिसमें बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं. अभिनेता प्रकाश राज भी लगातार अपनी फाउंडेशन के जरिए गरीबों की मदद कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने ट्वीट कर बताया कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

Prakash raj, Prakash raj said his financial resources depleting during lockdown, Prakash raj tweet, प्रकाश की आर्थिक स्थिति पर पड़ा बुरा असर, प्रकाश राज
लॉकडाउन में गरीबों की लगातार मदद कर रहे प्रकाश की आर्थिक स्थिति पर पड़ा बुरा असर
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 7:31 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है. जिससे गरीब और मजदूर काफी प्रभावित हैं. इन गरीबों की मदद करने के लिए बॉलीवुड सितारे कभी दान देकर तो कभी खाने की आपूर्ति करके सरकार की मदद कर रहे हैं.

अभिनेता प्रकाश राज भी लगातार अपनी फाउंडेशन के जरिए गरीबों की मदद कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में प्रकाश राज ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

प्रकाश ने ट्वीट करते हुए अपनी आर्थिक हालत के बारे में लिखा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "मेरे वित्तीय संसाधन घटते जा रहे हैं लेकिन हम लोन लेंगे और लोगों की मदद करेंगे. क्योंकि मुझे पता है कि मैं दोबारा कमा सकता हूं, अगर इंसानियत इस कठिन समय में जिंदा रही तो. चलिए साथ मिलकर इससे लड़ते हैं. वापस जिंदगी की ओर आते हैं." प्रकाश राज के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

  • My financial resources depleting .. But Will take a loan and continue reaching out . BECAUSE I KNOW ....I CAN ALWAYS EARN AGAIN.. IF HUMANITY SURVIVES THESE DIFFICULT TIMES. .. #JustAsking 🙏Let’s fight this together.. let’s give back to life ..a #prakashrajfoundation initiative pic.twitter.com/7JHSLl4T9C

    — Prakash Raj (@prakashraaj) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, प्रकाश राज लगातार मजदूरों और बेघरों को खाना खिलाकर उनकी मदद कर रहे हैं. वहीं, भारत में कोरोना वायरस की बात करें, तो देश में इस खतरनाक वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17, 265 पहुंच गया है, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है. जिससे गरीब और मजदूर काफी प्रभावित हैं. इन गरीबों की मदद करने के लिए बॉलीवुड सितारे कभी दान देकर तो कभी खाने की आपूर्ति करके सरकार की मदद कर रहे हैं.

अभिनेता प्रकाश राज भी लगातार अपनी फाउंडेशन के जरिए गरीबों की मदद कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में प्रकाश राज ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

प्रकाश ने ट्वीट करते हुए अपनी आर्थिक हालत के बारे में लिखा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "मेरे वित्तीय संसाधन घटते जा रहे हैं लेकिन हम लोन लेंगे और लोगों की मदद करेंगे. क्योंकि मुझे पता है कि मैं दोबारा कमा सकता हूं, अगर इंसानियत इस कठिन समय में जिंदा रही तो. चलिए साथ मिलकर इससे लड़ते हैं. वापस जिंदगी की ओर आते हैं." प्रकाश राज के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

  • My financial resources depleting .. But Will take a loan and continue reaching out . BECAUSE I KNOW ....I CAN ALWAYS EARN AGAIN.. IF HUMANITY SURVIVES THESE DIFFICULT TIMES. .. #JustAsking 🙏Let’s fight this together.. let’s give back to life ..a #prakashrajfoundation initiative pic.twitter.com/7JHSLl4T9C

    — Prakash Raj (@prakashraaj) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, प्रकाश राज लगातार मजदूरों और बेघरों को खाना खिलाकर उनकी मदद कर रहे हैं. वहीं, भारत में कोरोना वायरस की बात करें, तो देश में इस खतरनाक वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17, 265 पहुंच गया है, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.