मुंबई : फिल्म निर्माता प्रकाश झा की फिल्म 'मट्टो की साइकिल' 25वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) में विश्व प्रीमियर के लिए तैयार है.
फिल्म को ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा फेस्टिवल के सेक्शन में दिखाया जाएगा. फिल्म एम. गनी के निर्देशन में बनी है और निर्माता सुधीरभाई मिश्रा हैं.
बता दें, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 21 से 30 अक्टूबर तक चलेगा और इसमें कई फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी जिसमें 'मट्टो की साइकिल' भी शामिल है.
फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीर साझा किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अपडेट, प्रकाश झा अभिनीत 'मट्टो की साइकिल' का वर्ल्ड प्रीमियर 25वीं बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 में होगा. बीआईएफएफ2020 साउथ कोरिया में 21 से 30 अक्टूबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन एम. गनी द्वारा किया गया है. फिल्म से झलकियां....'
-
UPDATE... #MattoKiSaikal - starring #PrakashJha - to have its world premiere at 25th #Busan International Film Festival 2020 in #SouthKorea... #BIFF2020 will be held from 21 to 30 Oct 2020... Directed by M Gani... Glimpses from the film... pic.twitter.com/Z2Lgmt8Hv1
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">UPDATE... #MattoKiSaikal - starring #PrakashJha - to have its world premiere at 25th #Busan International Film Festival 2020 in #SouthKorea... #BIFF2020 will be held from 21 to 30 Oct 2020... Directed by M Gani... Glimpses from the film... pic.twitter.com/Z2Lgmt8Hv1
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2020UPDATE... #MattoKiSaikal - starring #PrakashJha - to have its world premiere at 25th #Busan International Film Festival 2020 in #SouthKorea... #BIFF2020 will be held from 21 to 30 Oct 2020... Directed by M Gani... Glimpses from the film... pic.twitter.com/Z2Lgmt8Hv1
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2020
फिल्म की कहानी एक नई साइकिल खरीदने के लिए एक परिवार के संघर्ष पर आधारित है.
पढ़ें : जया बच्चन के समर्थन में उतरे बॉलीवुड सेलेब्स
निर्देशक एम. गनी ने अपनी फिल्म को लेकर कहा कि मैं प्रतिष्ठित बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की चयन समिति और प्रकाश झा के प्रति हार्दिक धन्यवाद देता हूं जो मेरे साथ खड़े रहे और कहानी पर विश्वास किया. मैं भाग्यशाली था कि मेरे पास एक अद्भुत टीम थी जिसने इस फिल्म को संभव बनाया और मैं फिल्म से जुड़े प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद देता हूं.
'मट्टो की साइकिल' में अनिता चौधरी और आरोही शर्मा सहित कई कलाकार हैं.