ETV Bharat / sitara

बुसान फिल्म फेस्टिवल में आज दिखाई जाएगी 'मट्टो की साइकिल' - Matto Ki Saikil

फिल्मकार प्रकाश झा द्वारा अभिनीत और एम. गनी द्वारा निर्देशित फिल्म 'मट्टो की साइकिल' दक्षिण कोरिया में आयोजित हो रहे बुसान फिल्म फेस्टिवल के 25वें संस्करण आज दिखाई जाएगी. यह महोत्सव 21 से 30 अक्टूबर तक चलेगा.

Prakash Jha starrer 'Matto Ki Saikil' to premiere at Busan Film Festival
बुसान फिल्म फेस्टिवल में आज दिखाई जाएगी 'मट्टो की साइकिल'
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 4:59 PM IST

मुंबई : फिल्म निर्माता प्रकाश झा की फिल्म 'मट्टो की साइकिल' दक्षिण कोरिया में 25वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) में विश्व प्रीमियर के लिए तैयार है.

फिल्म को ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा फेस्टिवल के सेक्शन में दिखाया जाएगा. फिल्म एम. गनी के निर्देशन में बनी है और निर्माता सुधीर भाई मिश्रा हैं.

बता दें, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 21 से 30 अक्टूबर तक चलेगा और इसमें कई फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी जिसमें 'मट्टो की साइकिल' भी शामिल है.

फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए लिखा, "आज बुसान फेस्टिवल में प्रीमियर...मट्टो की साइकिल."

फिल्म की कहानी एक नई साइकिल खरीदने के लिए एक परिवार के संघर्ष पर आधारित है.

फिल्म में प्रकाश झा, अनीता चौधरी और आरोही शर्मा शामिल हैं.

पढ़ें : 'बाहुबली' फेम प्रभास ने फैंस को द‍िया तोहफा, रिलीज हुआ 'राधे श्याम' का टीजर

बुसान और वेनिस केवल दो प्रमुख त्योहार हैं जो इस साल शारीरिक रूप से आयोजित किए जा रहे हैं. यह महोत्सव 21 से 30 अक्टूबर तक चलेगा और 194 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी.

मुंबई : फिल्म निर्माता प्रकाश झा की फिल्म 'मट्टो की साइकिल' दक्षिण कोरिया में 25वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) में विश्व प्रीमियर के लिए तैयार है.

फिल्म को ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा फेस्टिवल के सेक्शन में दिखाया जाएगा. फिल्म एम. गनी के निर्देशन में बनी है और निर्माता सुधीर भाई मिश्रा हैं.

बता दें, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 21 से 30 अक्टूबर तक चलेगा और इसमें कई फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी जिसमें 'मट्टो की साइकिल' भी शामिल है.

फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए लिखा, "आज बुसान फेस्टिवल में प्रीमियर...मट्टो की साइकिल."

फिल्म की कहानी एक नई साइकिल खरीदने के लिए एक परिवार के संघर्ष पर आधारित है.

फिल्म में प्रकाश झा, अनीता चौधरी और आरोही शर्मा शामिल हैं.

पढ़ें : 'बाहुबली' फेम प्रभास ने फैंस को द‍िया तोहफा, रिलीज हुआ 'राधे श्याम' का टीजर

बुसान और वेनिस केवल दो प्रमुख त्योहार हैं जो इस साल शारीरिक रूप से आयोजित किए जा रहे हैं. यह महोत्सव 21 से 30 अक्टूबर तक चलेगा और 194 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.