ETV Bharat / sitara

ट्विटर पर जमकर हो रही है 'मुकाबला' की सराहना - prabhudeva

'स्ट्रीट डांसर 3डी' से आज एक नया गाना 'मुकाबला' रिलीज हुआ है. जिसमें प्रभु देवा के साथ वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को धमाल मचाते देखा जा सकता है. ट्विटर पर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Street Dancer 3D,Street Dancer 3D new song released, Street Dancer 3D Muqabla, prabhudeva, Prabhudheva's iconic 'Muqabla
Courtesy: IANS
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 10:13 PM IST

मुंबई: साल 1994 में आई फिल्म 'हमसे है मुकाबला' में प्रभु देवा पर फिल्माया गया गाना 'मुकाबला' उस दौर में काफी मशहूर हुआ था और आज भी लोगों की जेहन में यह ताजा है. आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में इस गाने को रीक्रिएट किया गया है, जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था. 'मुकाबला' के इस नए संस्करण में प्रभु देवा, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को धमाल मचाते देखा जा सकता है.

पढ़ें: 'स्ट्रीट डांसर 3डी' से 'मुकाबला' सॉन्ग रिलीज़, प्रभु के साथ थिरके वरुण-श्रद्धा

मूल गाने को मशहूर संगीतज्ञ ए.आर.रहमान ने कम्पोज किया था, जबकि इस गीत को रीक्रिएट करने का काम तनिष्क बागची ने किया है. यह गाना वापस आपको 90 के दशक में लेकर जाएगा.

गाने के रिलीज होने के बाद ट्विटर पर लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की. दर्शकों को इसमें कलाकारों का लुक खूब भाया और प्रभु देवा के डांसिंग स्टाइल के बारे में अलग से कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है. वरुण धवन ने प्रभु देवा की तारीफ करते हुए लिखा, 'धन्यवाद भाई, प्रभु देवा सर को देखना मैजिक देखने जैसा है.'

एक प्रशंसक ने लिखा, 'अन्तत: बहुप्रतीक्षित गाना 'मुकाबला' अब जारी हो गया है. यह गाना काफी आकर्षक है और इसकी कोरियोग्राफी शानदार है, लेकिन काश! इसमें वरुण को और भी ज्यादा दिखाया जाता..उनका डांस गजब का है.'

किसी और ने लिखा, 'बेहतरीन गाना, अच्छी कोरियोग्राफी, वरुण धवन, श्रद्धा और प्रभु सर..मेरी कुछ ऐसी ही उम्मीद थी.'

यह फिल्म अगले साल 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: साल 1994 में आई फिल्म 'हमसे है मुकाबला' में प्रभु देवा पर फिल्माया गया गाना 'मुकाबला' उस दौर में काफी मशहूर हुआ था और आज भी लोगों की जेहन में यह ताजा है. आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में इस गाने को रीक्रिएट किया गया है, जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था. 'मुकाबला' के इस नए संस्करण में प्रभु देवा, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को धमाल मचाते देखा जा सकता है.

पढ़ें: 'स्ट्रीट डांसर 3डी' से 'मुकाबला' सॉन्ग रिलीज़, प्रभु के साथ थिरके वरुण-श्रद्धा

मूल गाने को मशहूर संगीतज्ञ ए.आर.रहमान ने कम्पोज किया था, जबकि इस गीत को रीक्रिएट करने का काम तनिष्क बागची ने किया है. यह गाना वापस आपको 90 के दशक में लेकर जाएगा.

गाने के रिलीज होने के बाद ट्विटर पर लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की. दर्शकों को इसमें कलाकारों का लुक खूब भाया और प्रभु देवा के डांसिंग स्टाइल के बारे में अलग से कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है. वरुण धवन ने प्रभु देवा की तारीफ करते हुए लिखा, 'धन्यवाद भाई, प्रभु देवा सर को देखना मैजिक देखने जैसा है.'

एक प्रशंसक ने लिखा, 'अन्तत: बहुप्रतीक्षित गाना 'मुकाबला' अब जारी हो गया है. यह गाना काफी आकर्षक है और इसकी कोरियोग्राफी शानदार है, लेकिन काश! इसमें वरुण को और भी ज्यादा दिखाया जाता..उनका डांस गजब का है.'

किसी और ने लिखा, 'बेहतरीन गाना, अच्छी कोरियोग्राफी, वरुण धवन, श्रद्धा और प्रभु सर..मेरी कुछ ऐसी ही उम्मीद थी.'

यह फिल्म अगले साल 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इनपुट-आईएएनएस

Intro:Body:

मुंबई: साल 1994 में आई फिल्म 'हमसे है मुकाबला' में प्रभु देवा पर फिल्माया गया गाना 'मुकाबला' उस दौर में काफी मशहूर हुआ था और आज भी लोगों की जेहन में यह ताजा है. आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में इस गाने को रीक्रिएट किया गया है, जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था. 'मुकाबला' के इस नए संस्करण में प्रभु देवा, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को धमाल मचाते देखा जा सकता है.

मूल गाने को मशहूर संगीतज्ञ ए.आर.रहमान ने कम्पोज किया था, जबकि इस गीत को रीक्रिएट करने का काम तनिष्क बागची ने किया है. यह गाना वापस आपको 90 के दशक में लेकर जाएगा.

गाने के रिलीज होने के बाद ट्विटर पर लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की. दर्शकों को इसमें कलाकारों का लुक खूब भाया और प्रभु देवा के डांसिंग स्टाइल के बारे में अलग से कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है.

वरुण धवन ने प्रभु देवा की तारीफ करते हुए लिखा, 'धन्यवाद भाई, प्रभु देवा सर को देखना मैजिक देखने जैसा है.'

एक प्रशंसक ने लिखा, 'अन्तत: बहुप्रतीक्षित गाना 'मुकाबला' अब जारी हो गया है. यह गाना काफी आकर्षक है और इसकी कोरियोग्राफी शानदार है, लेकिन काश! इसमें वरुण को और भी ज्यादा दिखाया जाता..उनका डांस गजब का है.'

किसी और ने लिखा, 'बेहतरीन गाना, अच्छी कोरियोग्राफी, वरुण धवन, श्रद्धा और प्रभु सर..मेरी कुछ ऐसी ही उम्मीद थी.'

यह फिल्म अगले साल 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इनपुट-आईएएनएस




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.