मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर मंगलवार को 33 साल की हो गईं. 'साहो' फिल्म में उनके को-स्टार रहे प्रभास ने सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुआ एक प्यारा-सा संदेश पोस्ट किया है.
साउथ सुपरस्टार प्रभास ने इंस्टाग्राम पर 'साहो' का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो और बर्थडे गर्ल श्रद्धा नजर आ रहे हैं.
इसके साथ प्रभास ने लिखा है, 'मेरी प्यारी #अमृता @shradhha को जन्मदिन की शुभकामनाएं.'
प्रभास ने जो फोटो शेयर की है, उसमें श्रद्धा ने सफेद रंग का क्रॉप टॉप और ब्लू जीन्स पहनी है, वहीं प्रभाससफेद कुर्ते में डैशिंग लग रहे हैं.
- View this post on Instagram
Here’s wishing my sweetest Amritha @shraddhakapoor a very Happy Birthday!
">
जैसे ही प्रभास ने यह पोस्ट शेयर की, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मौके पर फैंस ने भी अभिनेत्री को ट्वीटर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
पढ़ें- 'सूर्यवंशी' ट्रेलर लॉन्च : देरी से पहुंचने पर अजय-अक्की के साथ दीपिका ने भी ली रणवीर की क्लास
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'मेरी शुभकामना है कि आपका जन्मदिन आपकी तरह खूबसूरत और प्यार भरा हो, आप सबसे अच्छा पाने के योग्य हैं.'
अन्य यूजर ने लिखा, 'सबसे खूबसूरत लड़की को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. आप इसी तरह चमकती रहें.'
एक पोस्ट में लिखा गया कि, 'मैंने कभी परी को नहीं देखा, लेकिन मुझे यकीन है कि वह भी आपसे ज्यादा खूबसूरत नहीं होगी. जन्मदिन की शुभकामनाएं.'
बता दें कि 'साहो ' फिल्म तेलगू, हिन्दी और तमिल भाषा में एक साथ फिल्माई गई थी. इस फिल्म में प्रभास, श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, मुरली शर्मा, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ ने मुख्य किरदार निभाया था.
(इनपुट्स- आईएएनएस)