ETV Bharat / sitara

लव ट्राएंगल 'द कन्वर्जन' का पोस्टर हुआ लॉन्च - लव ट्राएंगल

नई फिल्म 'द कन्वर्जन' (The Conversion ) का पोस्टर (poster) शनिवार को लॉन्च किया गया. फिल्म का निर्देशन विनोद तिवारी ने किया है.

लव ट्राएंगल
लव ट्राएंगल
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 9:02 AM IST

मुंबई : नई फिल्म 'द कन्वर्जन' (The Conversion ) का पोस्टर शनिवार को लॉन्च किया गया. फिल्म को एक लव ट्राएंगल के रूप में पेश किया गया है जिसे बनारस के घाटों पर शूट किया गया है.

आपकाे बता दें कि 'द कन्वर्जन' (The Conversion) का निर्देशन विनोद तिवारी ने किया है, जिन्होंने 2018 में एक्शन कॉमेडी 'तेरी भाभी है पागल' बनाई थी. उनकी नई फिल्म में विंध्य तिवारी, प्रतीक शुक्ला और रवि भाटिया हैं. कलाकारों में सपना चौधरी, विभा छिब्बर, सुनीता राजभर, अमित बहल, संदीप यादव, सुशील सिंह और मनोज जोशी हैं.
फिल्म की कहानी वंदना तिवारी (Vandana Tiwari) द्वारा लिखी गई है और इसका संगीत अनामिक चौहान ने दिया है. नवनीत बोहर फोटोग्राफी के निदेशक हैं.

इसे भी पढ़ें : 'स्कैम 1992' आईएमडीबी की 'शीर्ष 10 भारतीय वेब सीरीज' की सूची में सबसे ऊपर

'द कन्वर्जन' इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है.

मुंबई : नई फिल्म 'द कन्वर्जन' (The Conversion ) का पोस्टर शनिवार को लॉन्च किया गया. फिल्म को एक लव ट्राएंगल के रूप में पेश किया गया है जिसे बनारस के घाटों पर शूट किया गया है.

आपकाे बता दें कि 'द कन्वर्जन' (The Conversion) का निर्देशन विनोद तिवारी ने किया है, जिन्होंने 2018 में एक्शन कॉमेडी 'तेरी भाभी है पागल' बनाई थी. उनकी नई फिल्म में विंध्य तिवारी, प्रतीक शुक्ला और रवि भाटिया हैं. कलाकारों में सपना चौधरी, विभा छिब्बर, सुनीता राजभर, अमित बहल, संदीप यादव, सुशील सिंह और मनोज जोशी हैं.
फिल्म की कहानी वंदना तिवारी (Vandana Tiwari) द्वारा लिखी गई है और इसका संगीत अनामिक चौहान ने दिया है. नवनीत बोहर फोटोग्राफी के निदेशक हैं.

इसे भी पढ़ें : 'स्कैम 1992' आईएमडीबी की 'शीर्ष 10 भारतीय वेब सीरीज' की सूची में सबसे ऊपर

'द कन्वर्जन' इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.