मुंबई : बीते दिनों से अपनी सीक्रेट मैरिज को लेकर चर्चा में बनी एक्ट्रेस पूजा बत्रा और एक्टर नवाब शाह ने अब अपनी शादी से पर्दा हटा दिया है. हालांकि पहले भी इन चर्चाओं को हवा भी पूजा और नवाब की सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों ने ही दी थी. जब पूरा का लाल चूड़े वाला हाथ नवाब की हथेली के साथ दिखा था, लेकिन अब इस रोमांटिक कपल ने अपनी शादी पर मोहर लगाकर इस सबसे सामने स्वीकार कर लिया है.
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा की इस गुपचुप शादी की तस्वीरें जब इंटरनेट पर आईं तो सनसनी मच गई. पूजा अब तक तो शादी और अपने रिश्ते को लेकर चुप रहीं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने खुलकर बात की.
पूजा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया- "हां हम शादी कर चुके हैं. नवाब और मैंने दिल्ली में शादी की. इस शादी में केवल हमारे परिवार शामिल थे. मेरे दोस्त मुझसे पूछ रहे थे कि शादी में इतनी देर क्यों की? मैं सिंपल तरीके से अपनी जिंदगी जी रही थी, लेकिन तभी मुझे ये अहसास हुआ कि यही वो आदमी है जिसके साथ मुझे अपनी बाकी की जिंदगी गुजारनी है.
इसके बाद शादी टालने का कोई मतलब ही नहीं था. हमने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी और इस हफ्ते हम अपनी शादी रजिस्टर करवा लेंगे." आपको बता दें कि पूजा और नवाज पिछले पांच महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इतनी जल्दी फैसला लेने पर वह कहती हैं, मैं नवाब को एक ही प्रोफेशन में होने के चलते जानती थी.
हालांकि इसी साल फरवरी में हमें एक बार फिर एक कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया. मुझे लगता है कि हम सही समय पर एक बार फिर मिले. हम इमोशनली एक जैसी हालत में थे. इसलिए तुरंत एक दूसरे के करीब आ गए.
पूजा ने आगे कहा, 'मैं हमेशा नवाब का सम्मान करती थी और उन्हें पसंद करती थी और इस दौरान मैंने उन्हें बेहतर तरीके से समझा है. मेरा मन में कहीं ना कहीं यह था कि क्या हमारे बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ हो सकता है. हम इमोशनली और इंटेलैक्चुअली एक जैसे हैं और हमें एक-दूसरे को बहुत ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं होती है, मुझे यह बात पसंद है कि वह एक फैमिली पर्सन हैं.'