हैदराबाद : अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अपनी आगामी फिल्म 'राधे श्याम' की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म में उनके साथ प्रभास नजर आने वाले हैं.
पूजा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें अभिनेत्री कैमरे की ओर देख रही है और कार में पीछे बैठी हुई दिखाई दे रही हैं.
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, 'हैशटैगराधेश्याम का शेड्यूल 30 दिनों के बाद पूरा हुआ.. अब कुछ देर के लिए घर .. हैदराबाद - फिर बॉम्बे.'
बता दें, फिल्म में पूजा म्यूजिक टीचर का रोल निभा रही हैं. इस फिल्म को तमिल, मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग इस साल की जनवरी में शुरू हुई थी.
प्रभास फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.
फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत तथा राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित किया जाएगा. यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है. 'राधेश्याम' में प्रभास और पूजा हेगड़े के अलावा भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और सथ्यन जैसे कलाकार नजर आएंगे.
'राधे श्याम' एक पीरियड रोमांटिक-ड्रामा है. बहुभाषी फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार कर रहे हैं.
पढ़ें : पूजा हेगड़े ने कैंसर पीड़ित बच्चों को दिए ढाई लाख रुपये
'राधे श्याम'ल इस साल थियेटर में रिलीज होगी.
(इनपुट - आईएएनएस)