मुंबईः बॉलीवुड की खूबसूरत डीवा पूजा हेगड़े हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'हाउसफुल 4' की लीड कास्ट में से एक थीं.
फिल्म 600 साल पुराने 1419 से 2019 के पुनर्जन्म पर आधारित कॉमिक कहानी पर बनीं थीं, और पूजा ने फिल्म में डबल रोल प्ले किया था, एक इंडिया के हार्टलैंड की राजकुमारी का और दूसरा लंडन बेस्ड डॉन की मॉर्डन बेटी का. फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सनोन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और चंकी पांडे भी लीड रोल्स में थी.
हाल ही में एक्टर ने अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपने फर्स्ट टेस्ट लुक की फोटो शेयर की है.
पूजा ने 'हाउसफुल 4' की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, '#हाउसफुल 4 का बतौर राजकुमारी माला के पीरियड लुक का मेरा पहला लुक टेस्ट फोटो... बस मैंने अपना फोन निकाला था और ड्रेसिंग रूम में फोटो ली थी, देखने के लिए कि मेरा लुक कैसा लगता है... कैसी लगती हूं??'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- IFFI 2019: सत्यजीत रे के लिए लगाई गुलजार की तस्वीर!
अपने पोस्ट के आखिर में अभिनेत्री ने अपनी तस्वीर के बारे में फैंस से उनकी राय मांगी. जिसके जवाब में फैंस ने उन्हें कॉम्प्लीमेंट देते हुए प्यार भरे शब्द कमेंट बॉक्स में लिखे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
![Pooja Hegde stuns fans with throwback pic of Housefull 4](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5160468_pooja.jpg)
इनपुट्स- आईएएनएस