ETV Bharat / sitara

पूजा हेगड़े ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, फैंस ने की तारीफ - पूजा हेगड़े ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

बॉलीवुड ब्यूटी पूजा हेगड़े ने अपनी हिट फिल्म 'हाउसफुल 4' की थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस से लुक के बारे में पूछा, जिसके जवाब में फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की.

Pooja Hegde stuns fans with throwback pic of Housefull 4
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 11:16 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड की खूबसूरत डीवा पूजा हेगड़े हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'हाउसफुल 4' की लीड कास्ट में से एक थीं.

फिल्म 600 साल पुराने 1419 से 2019 के पुनर्जन्म पर आधारित कॉमिक कहानी पर बनीं थीं, और पूजा ने फिल्म में डबल रोल प्ले किया था, एक इंडिया के हार्टलैंड की राजकुमारी का और दूसरा लंडन बेस्ड डॉन की मॉर्डन बेटी का. फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सनोन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और चंकी पांडे भी लीड रोल्स में थी.

हाल ही में एक्टर ने अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपने फर्स्ट टेस्ट लुक की फोटो शेयर की है.

पूजा ने 'हाउसफुल 4' की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, '#हाउसफुल 4 का बतौर राजकुमारी माला के पीरियड लुक का मेरा पहला लुक टेस्ट फोटो... बस मैंने अपना फोन निकाला था और ड्रेसिंग रूम में फोटो ली थी, देखने के लिए कि मेरा लुक कैसा लगता है... कैसी लगती हूं??'

अभिनेत्री ने यह भी लिखा, 'मैं #राजकुमारी माला के लिए कम से कम मेकअप रखना चाहती थी ताकि मेरा कैरेक्टर एक दम फ्रेश, मासूम और सच्चा लगे... ब्रीफ के मुताबिक काम करना अक्सर चैलेंजिंग हो जाता है लेकिन हाउसफुल 4 जैसी कास्ट के साथ काम करने पर चीजें आसानी से हो जाती हैं. खुशी है कि लोगों ने लुक को पसंद किया और सराहा.'

पढ़ें- IFFI 2019: सत्यजीत रे के लिए लगाई गुलजार की तस्वीर!

अपने पोस्ट के आखिर में अभिनेत्री ने अपनी तस्वीर के बारे में फैंस से उनकी राय मांगी. जिसके जवाब में फैंस ने उन्हें कॉम्प्लीमेंट देते हुए प्यार भरे शब्द कमेंट बॉक्स में लिखे.

एक फैन ने लिखा, 'आप असली रानी हो....', वहीं दूसरे ने लिखा, 'आप तस्वीर से ज्यादा प्यारी लगती हो.'एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, 'ऐसा लगता है कि कोई बुद्धिमान खूबसूरत फोटो हो.'
Pooja Hegde stuns fans with throwback pic of Housefull 4
Pooja Hegde stuns fans with throwback pic of Housefull 4
अभिनेत्री अब केके राधा कृष्ण कुमार की डायरेक्टोरियल फिल्म 'जान' में प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी.

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः बॉलीवुड की खूबसूरत डीवा पूजा हेगड़े हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'हाउसफुल 4' की लीड कास्ट में से एक थीं.

फिल्म 600 साल पुराने 1419 से 2019 के पुनर्जन्म पर आधारित कॉमिक कहानी पर बनीं थीं, और पूजा ने फिल्म में डबल रोल प्ले किया था, एक इंडिया के हार्टलैंड की राजकुमारी का और दूसरा लंडन बेस्ड डॉन की मॉर्डन बेटी का. फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सनोन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और चंकी पांडे भी लीड रोल्स में थी.

हाल ही में एक्टर ने अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपने फर्स्ट टेस्ट लुक की फोटो शेयर की है.

पूजा ने 'हाउसफुल 4' की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, '#हाउसफुल 4 का बतौर राजकुमारी माला के पीरियड लुक का मेरा पहला लुक टेस्ट फोटो... बस मैंने अपना फोन निकाला था और ड्रेसिंग रूम में फोटो ली थी, देखने के लिए कि मेरा लुक कैसा लगता है... कैसी लगती हूं??'

अभिनेत्री ने यह भी लिखा, 'मैं #राजकुमारी माला के लिए कम से कम मेकअप रखना चाहती थी ताकि मेरा कैरेक्टर एक दम फ्रेश, मासूम और सच्चा लगे... ब्रीफ के मुताबिक काम करना अक्सर चैलेंजिंग हो जाता है लेकिन हाउसफुल 4 जैसी कास्ट के साथ काम करने पर चीजें आसानी से हो जाती हैं. खुशी है कि लोगों ने लुक को पसंद किया और सराहा.'

पढ़ें- IFFI 2019: सत्यजीत रे के लिए लगाई गुलजार की तस्वीर!

अपने पोस्ट के आखिर में अभिनेत्री ने अपनी तस्वीर के बारे में फैंस से उनकी राय मांगी. जिसके जवाब में फैंस ने उन्हें कॉम्प्लीमेंट देते हुए प्यार भरे शब्द कमेंट बॉक्स में लिखे.

एक फैन ने लिखा, 'आप असली रानी हो....', वहीं दूसरे ने लिखा, 'आप तस्वीर से ज्यादा प्यारी लगती हो.'एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, 'ऐसा लगता है कि कोई बुद्धिमान खूबसूरत फोटो हो.'
Pooja Hegde stuns fans with throwback pic of Housefull 4
Pooja Hegde stuns fans with throwback pic of Housefull 4
अभिनेत्री अब केके राधा कृष्ण कुमार की डायरेक्टोरियल फिल्म 'जान' में प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी.

इनपुट्स- आईएएनएस

Intro:Body:

पूजा हेगड़े ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, फैंस ने की तारीफ

मुंबईः बॉलीवुड की खूबसूरत डीवा पूजा हेगड़े हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'हाउसफुल 4' की लीड कास्ट में से एक थीं.

फिल्म 600 साल पुराने 1419 से 2019 के पुनर्जन्म पर आधारित कॉमिक कहानी पर बनीं थीं, और पूजा ने फिल्म में डबल रोल प्ले किया था, एक इंडिया के हार्टलैंड की राजकुमारी का और दूसरा लंडन बेस्ड डॉन की मॉर्डन बेटी का. फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सनोन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और चंकी पांडे भी लीड रोल्स में थी.

हाल ही में एक्टर ने अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपने फर्स्ट टेस्ट लुक की फोटो शेयर की है.

पूजा ने 'हाउसफुल 4' की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, '#हाउसफुल 4 का बतौर राजकुमारी माला के पीरियड लुक का मेरा पहला लुक टेस्ट फोटो... बस मैंने अपना फोन निकाला था और ड्रेसिंग रूम में फोटो ली थी, देखने के लिए कि मेरा लुक कैसा लगता है... कैसी लगती हूं??'

अभिनेत्री ने यह भी लिखा, 'मैं #राजकुमारी माला के लिए कम से कम मेकअप रखना चाहती थी ताकि मेरा कैरेक्टर एक दम फ्रेश, मासूम और सच्चा लगे... ब्रीफ के मुताबिक काम करना अक्सर चैलेंजिंग हो जाता है लेकिन हाउसफुल 4 जैसी कास्ट के साथ काम करने पर चीजें आसानी से हो जाती हैं. खुशी है कि लोगों ने लुक को पसंद किया और सराहा.'

अपने पोस्ट के आखिर में अभिनेत्री ने अपनी तस्वीर के बारे में फैंस से उनकी राय मांगी. जिसके जवाब में फैंस ने उन्हें कॉम्प्लीमेंट देते हुए प्यार भरे शब्द कमेंट बॉक्स में लिखे.

एक फैन ने लिखा, 'आप असली रानी हो....', वहीं दूसरे ने लिखा, 'आप तस्वीर से ज्यादा प्यारी लगती हो.'

एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, 'ऐसा लगता है कि कोई बुद्धिमान खूबसूरत फोटो हो.'

अभिनेत्री अब केके राधा कृष्ण कुमार की डायरेक्टोरियल फिल्म 'जान' में प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी.



इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.