ETV Bharat / sitara

'बेल बॉटम' के निर्माताओं ने जारी किया स्टेटमेंट, मास्क-ग्लव्स पहनकर होगी शूटिंग - पूजा एंटरटेनमेंट फिल्म्स

पूजा एंटरटेनमेंट ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके बताया है कि वे लॉकडाउन हटने के बाद दोबारा शूटिंग शुरू करने के लिए कुछ ग्राउंड रूल्स को फॉलो करेंगे, जिसमें पूरे स्टाफ के लिए मास्क और ग्लव्स पहनना, सामान्य क्षेत्र को सैनिटाइज करना और बंद स्टूडियो का इस्तेमाल आदि शामिल है.

pooja entertainment, ETVbharat
'बेल बॉटम' के निर्माताओं ने जारी किया स्टेटमेंट, मास्क-ग्लव्स पहनकर होगी शूटिंग
author img

By

Published : May 6, 2020, 7:57 AM IST

मुंबईः फिल्म कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट जो आने वाले समय में वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर 'कुली नं.1', अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'बेल बॉटम' और 'द बर्निंग ट्रेन' की रीमेक सहित कई प्रोजेक्ट्स का निर्माण करने वाली हैं, उसने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि सुरक्षा सबसे पहले है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस स्टेटमेंट को साझा किया जिसमें बताया गया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिल्म कंपनी शूटि्ंग के दौरान सुरक्षा के लिए बनाए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने वाली है.

जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया, 'पूजा एंटरटेनमेंट लॉकडाउन हटने के बाद के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य के ऊंचे स्तर की तैयारियां कर रही है.'

आगे बताया गया, 'सरकार अर्थव्यस्था के सुधार के लिए कोशिशें कर रही है, हम यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि जब भी प्रशासन काम को दोबारा शुरू करने की इजाजत देगा, सरकार और स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स को हम पूरी तरह मानेंगे. सभी डिपार्टमेंट सैनिटाइजेशन और सोशल डि्स्टैंसिंग के नियमों का पालन करेगा.'

इसके बाद उन्होंने उन तरीकों के बारे में बताया जो वे शूटिंग के दौरान अपनाने वाले हैं. लिखा गया, 'कुछ ग्राउंड रूल्स जो पूजा एंटरटेनमेंट लागू करने वाली है वो है बंद स्टूडियो का इस्तेमाल, शूटिंग के लिए बड़े टेंट्स, सेट्स पर निश्चित लोग, सभी सामान्य क्षेत्रों को सैनिटाइज करना, पूरे स्टाफ के लिए ग्लव्स और मास्क पहनना अनिवार्य, सेट्स पर हर समय मेडिकल व्यवस्था आदि. कास्ट और क्रू का हर व्यक्ति हमारा परिवार है. जान है तो जहान है.'

पढ़ें- SRK का हो रहा है #पूर्ण_बहिष्कार, टीपू सुल्तान है वजह !

हालांकि, अभी शूटिंग शुरू होने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. बीते मार्च से ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन है और उसकी वजह से इंडस्ट्री ठप्प पड़ी हुई है.

मुंबईः फिल्म कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट जो आने वाले समय में वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर 'कुली नं.1', अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'बेल बॉटम' और 'द बर्निंग ट्रेन' की रीमेक सहित कई प्रोजेक्ट्स का निर्माण करने वाली हैं, उसने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि सुरक्षा सबसे पहले है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस स्टेटमेंट को साझा किया जिसमें बताया गया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिल्म कंपनी शूटि्ंग के दौरान सुरक्षा के लिए बनाए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने वाली है.

जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया, 'पूजा एंटरटेनमेंट लॉकडाउन हटने के बाद के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य के ऊंचे स्तर की तैयारियां कर रही है.'

आगे बताया गया, 'सरकार अर्थव्यस्था के सुधार के लिए कोशिशें कर रही है, हम यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि जब भी प्रशासन काम को दोबारा शुरू करने की इजाजत देगा, सरकार और स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स को हम पूरी तरह मानेंगे. सभी डिपार्टमेंट सैनिटाइजेशन और सोशल डि्स्टैंसिंग के नियमों का पालन करेगा.'

इसके बाद उन्होंने उन तरीकों के बारे में बताया जो वे शूटिंग के दौरान अपनाने वाले हैं. लिखा गया, 'कुछ ग्राउंड रूल्स जो पूजा एंटरटेनमेंट लागू करने वाली है वो है बंद स्टूडियो का इस्तेमाल, शूटिंग के लिए बड़े टेंट्स, सेट्स पर निश्चित लोग, सभी सामान्य क्षेत्रों को सैनिटाइज करना, पूरे स्टाफ के लिए ग्लव्स और मास्क पहनना अनिवार्य, सेट्स पर हर समय मेडिकल व्यवस्था आदि. कास्ट और क्रू का हर व्यक्ति हमारा परिवार है. जान है तो जहान है.'

पढ़ें- SRK का हो रहा है #पूर्ण_बहिष्कार, टीपू सुल्तान है वजह !

हालांकि, अभी शूटिंग शुरू होने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. बीते मार्च से ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन है और उसकी वजह से इंडस्ट्री ठप्प पड़ी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.