मुंबईः फिल्म कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट जो आने वाले समय में वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर 'कुली नं.1', अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'बेल बॉटम' और 'द बर्निंग ट्रेन' की रीमेक सहित कई प्रोजेक्ट्स का निर्माण करने वाली हैं, उसने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि सुरक्षा सबसे पहले है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस स्टेटमेंट को साझा किया जिसमें बताया गया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिल्म कंपनी शूटि्ंग के दौरान सुरक्षा के लिए बनाए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने वाली है.
जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया, 'पूजा एंटरटेनमेंट लॉकडाउन हटने के बाद के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य के ऊंचे स्तर की तैयारियां कर रही है.'
आगे बताया गया, 'सरकार अर्थव्यस्था के सुधार के लिए कोशिशें कर रही है, हम यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि जब भी प्रशासन काम को दोबारा शुरू करने की इजाजत देगा, सरकार और स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स को हम पूरी तरह मानेंगे. सभी डिपार्टमेंट सैनिटाइजेशन और सोशल डि्स्टैंसिंग के नियमों का पालन करेगा.'
इसके बाद उन्होंने उन तरीकों के बारे में बताया जो वे शूटिंग के दौरान अपनाने वाले हैं. लिखा गया, 'कुछ ग्राउंड रूल्स जो पूजा एंटरटेनमेंट लागू करने वाली है वो है बंद स्टूडियो का इस्तेमाल, शूटिंग के लिए बड़े टेंट्स, सेट्स पर निश्चित लोग, सभी सामान्य क्षेत्रों को सैनिटाइज करना, पूरे स्टाफ के लिए ग्लव्स और मास्क पहनना अनिवार्य, सेट्स पर हर समय मेडिकल व्यवस्था आदि. कास्ट और क्रू का हर व्यक्ति हमारा परिवार है. जान है तो जहान है.'
-
Pooja Entertainment - makers of #CoolieNo1 [#VarunDhawan, #SaraAliKhan], #BellBottom [#AkshayKumar], #TheBurningTrain remake and several biggies in pipeline - says #SafetyFirst... OFFICIAL STATEMENT... pic.twitter.com/TZ9RhbpWez
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Pooja Entertainment - makers of #CoolieNo1 [#VarunDhawan, #SaraAliKhan], #BellBottom [#AkshayKumar], #TheBurningTrain remake and several biggies in pipeline - says #SafetyFirst... OFFICIAL STATEMENT... pic.twitter.com/TZ9RhbpWez
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2020Pooja Entertainment - makers of #CoolieNo1 [#VarunDhawan, #SaraAliKhan], #BellBottom [#AkshayKumar], #TheBurningTrain remake and several biggies in pipeline - says #SafetyFirst... OFFICIAL STATEMENT... pic.twitter.com/TZ9RhbpWez
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2020
पढ़ें- SRK का हो रहा है #पूर्ण_बहिष्कार, टीपू सुल्तान है वजह !
हालांकि, अभी शूटिंग शुरू होने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. बीते मार्च से ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन है और उसकी वजह से इंडस्ट्री ठप्प पड़ी हुई है.