मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज हुई है. उन पर इल्जाम है कि उन्होंने अपनी बहन रंगोली चंदेल के सपोर्ट में जो वीडियो रिलीज किया था उसमें उन्होंने कथित तौर पर खास समुदाय को 'आंतकवादी' बताया है.
कंगना ने यह वीडियो रंगोली चंदेल के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद उनका समर्थन करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था.
यह शिकायत मुंबई के रहने वाले वकील अली काशिफ खान देशमुख ने दर्ज कराई है.
आईएएनएस के साथ साझा की गई शिकायत की कॉपी में बताया गया है, 'यह बात गौर करने लायक है कि एक बहन नरसंहार हत्याएं, हिंसा की बात कहती हैं और वहीं दूसरी बहन उसके ट्विटर सस्पेंशन पर जिसे लेकर पूरा देश आलोचना कर रहा है, उसका न सिर्फ समर्थन करती है बल्कि एक समुदाय पर 'आतंकवादी' का लेबल लगाती हैं...'
अभिनेत्री और उनकी बहन रंगोली पर अपने फायदे के लिए स्टारडम, फैनबेस, पैसे, पावर और प्रभाव का गलत इस्तेमाल करके नफरत, असंतुलन, देश में लड़ाइयों को बढ़ावा देने का इल्जाम लगया गया है.
हाल ही में इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में, कंगना रनौत कहती है कि अगर किसी को भी रंगोली का ट्वीट या उनकी बात दुख पहुंचाती है, तो वे 'सार्वजनिक तौर से माफी मांगने को तैयार' हैं.
अभिनेत्री ने आगे कहा था, 'मेरी बहन रंगोली चंदेल ने साफ तौर से उन लोगों का जिक्र किया जिन्होंने पुलिसवालों और डॉक्टर्स पर हमला किया और उन्हें गोली मार देनी चाहिए.'
इसके बाद उन्होंने कहा कि 'रीमा कागती जी' और 'फराह खान अली जी' द्वारा लगाया गया इल्जाम कि ट्वीट समुदाय-आधारित है, गलत है.
पढ़ें- रंगोली के समर्थन में आईं कंगना, फराह खान अली ने ओपन लेटर लिखकर दिया जवाब
अभिनेत्री ने वीडियो मैसेज में यह भी बताया था कि वह और उनकी बहन मानती हैं कि किसी भी समुदाय के व्यक्ति को डॉक्टर्स और पुलिसवालों पर हमला नहीं करना चाहिए.
(इनपुट्स- आईएएनएस)