ETV Bharat / sitara

'बिग बॉस 13' ग्रैंड फिनाले : 10 लाख रुपए लेकर बाहर हुए पारस छाबड़ा

author img

By

Published : Feb 15, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 11:45 AM IST

'बिग बॉस 13' शो का आज फिनाले चल रहा है. फिनाले में पहले ही पारस छाबड़ा 10 लाख रुपए लेकर बाहर हो गए हैं. बाकि कंटेस्टेंट में जंग अभी जारी है.

Paras Chhabra quits 'BB 13', walks away with Rs 10 lakh
'बिग बॉस 13' ग्रैंड फिनाले : 10 लाख रुपए लेकर बाहर हुए पारस छाबड़ा

मुंबई: 'बिग बॉस 13' वें सीजन का ग्रैंड फिनाले चल रहा है. शो में छह फाइनलिस्ट सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, आसिम रियाज और आरती सिंह पहुंची हैं.

शो के होस्ट सलमान खान विनर की घोषणा करेंगे. शो के छह फाइनलिस्ट के माता-पिता को भी ग्रांड फिनाले में खास तौर पर बुलाया गया है. इसके अलावा बिग-बॉस 13 के सभी कंटेस्टेंट भी इस मौके पर पहुंचे.

'बिग बॉस 13' के एक खिलाडी़ पारस छाबड़ा फिनाले में 10 लाख रुपए लेकर बाहर हो गए हैं. घर से बाहर निकलकर पारस छाबड़ा ने सलमान खान से अपने निर्णय पर कहा, मैं घर में अपने मर्जी से आया था, निकला भी मर्जी से ही हूं. इससे पहले सलमान खान सभी कंटेस्‍टेंट को 10 लाख रुपए लेकर घर से बाहर निकलने का ऑफर दिया.

फिनाले के मौके पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी हंसी का डोज दिया. सुनील ग्रोवर ने अमिताभ बच्‍चन के केबीसी वाले अंदाज में लोगों को जमकर हंसाया.

उन्होंने सलमान खान, अजय देवगन और शाहरुख खान के अंदाज में मिमिक्री कर सभी को हंसाया. सभी टॉप 6 कंटेस्टेंट और बिग बॉस के इस सीजन में घर से पहले बाहर हो चुके कुछ कंटेंस्टेट अपनी परफार्मेंस देंगे.

शो की शुरुआत सलमान खान के धाकड़ अंदाज में हुई. पहले सलमान खान की कुछ यादें दिखाई गईं, जिसमें वो रोते और हंसते दिखे. साथ ही गुत्‍थी के शादी का सीन भी दिखाया गया.

सलमान खान के बाद शो में टॉप 6 के सभी किरदार अपनी परफार्मेंस देंगे. उनके साथ ‌इस सीजन में घर में जाने वाले दूसरे सदस्यों के साथ वो अपनी परफॉर्मेंस देंगे. इनमें सबसे ज्यादा जबर्दस्त परफॉर्मेंस अभी तक रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की बाजीराव मस्तानी के गाने 'रंग लगा दे रे' पर किए गए डांस को माना जा रहा है.

इसके अलावा आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की परफॉर्मेंस को भी काफी सराहा जा रहा है. इसका प्रोमो वीडियो पहले ही आ गया था.

इसके अलावा 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' के टाइटल सॉन्ग पर आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला का एक्‍शन डांस भी काफी चर्चा में है. शहनाज गिल और आरती सिंह व पारस छाबड़ा की परफॉर्मेंसेज को भी दर्शकों में काफी पसंद किया जा रहा है.

मुंबई: 'बिग बॉस 13' वें सीजन का ग्रैंड फिनाले चल रहा है. शो में छह फाइनलिस्ट सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, आसिम रियाज और आरती सिंह पहुंची हैं.

शो के होस्ट सलमान खान विनर की घोषणा करेंगे. शो के छह फाइनलिस्ट के माता-पिता को भी ग्रांड फिनाले में खास तौर पर बुलाया गया है. इसके अलावा बिग-बॉस 13 के सभी कंटेस्टेंट भी इस मौके पर पहुंचे.

'बिग बॉस 13' के एक खिलाडी़ पारस छाबड़ा फिनाले में 10 लाख रुपए लेकर बाहर हो गए हैं. घर से बाहर निकलकर पारस छाबड़ा ने सलमान खान से अपने निर्णय पर कहा, मैं घर में अपने मर्जी से आया था, निकला भी मर्जी से ही हूं. इससे पहले सलमान खान सभी कंटेस्‍टेंट को 10 लाख रुपए लेकर घर से बाहर निकलने का ऑफर दिया.

फिनाले के मौके पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी हंसी का डोज दिया. सुनील ग्रोवर ने अमिताभ बच्‍चन के केबीसी वाले अंदाज में लोगों को जमकर हंसाया.

उन्होंने सलमान खान, अजय देवगन और शाहरुख खान के अंदाज में मिमिक्री कर सभी को हंसाया. सभी टॉप 6 कंटेस्टेंट और बिग बॉस के इस सीजन में घर से पहले बाहर हो चुके कुछ कंटेंस्टेट अपनी परफार्मेंस देंगे.

शो की शुरुआत सलमान खान के धाकड़ अंदाज में हुई. पहले सलमान खान की कुछ यादें दिखाई गईं, जिसमें वो रोते और हंसते दिखे. साथ ही गुत्‍थी के शादी का सीन भी दिखाया गया.

सलमान खान के बाद शो में टॉप 6 के सभी किरदार अपनी परफार्मेंस देंगे. उनके साथ ‌इस सीजन में घर में जाने वाले दूसरे सदस्यों के साथ वो अपनी परफॉर्मेंस देंगे. इनमें सबसे ज्यादा जबर्दस्त परफॉर्मेंस अभी तक रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की बाजीराव मस्तानी के गाने 'रंग लगा दे रे' पर किए गए डांस को माना जा रहा है.

इसके अलावा आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की परफॉर्मेंस को भी काफी सराहा जा रहा है. इसका प्रोमो वीडियो पहले ही आ गया था.

इसके अलावा 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' के टाइटल सॉन्ग पर आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला का एक्‍शन डांस भी काफी चर्चा में है. शहनाज गिल और आरती सिंह व पारस छाबड़ा की परफॉर्मेंसेज को भी दर्शकों में काफी पसंद किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.