मुंबई: अभिनेता इरफान की अगली फिल्म 'अंग्रजी मीडियम' में पंकज त्रिपाठी एक कैमियो करते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म 2017 में आई 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल होगी.
पंकज ने अपने रोल पर कहा, 'फिल्म में मेरा एक कैमियो होगा. मेरे मन में इरफान के लिए प्यार, सम्मान और दिनेश की दोस्ती के कारण मैंने हामी भरी. मैं हमेशा से इरफान के साथ काम करना चाहता था और जब दीनू ने मुझे रोल ऑफर किया तब मैं कैमियो करने के लिए भी मान गया.'
दिनेश द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन होमी अदाजानिया कर रहे हैं. इसमें दीपक डोबरियाल और राधिका मदान भी नजर आएंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि करीना कपूर भी फिल्म में काम कर सकती हैं.
'अंग्रेजी मीडियम' से पहले पंकज ने दिनेश के साथ 'स्त्री' और 'लुका छुपी' में काम किया है.
इरफान फिलहाल, उदयपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
इरफान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी - Kareena Kapoor
दिनेश द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन होमी अदाजानिया कर रहे हैं. इसमें दीपक डोबरियाल और राधिका मदान भी नजर आएंगे.
मुंबई: अभिनेता इरफान की अगली फिल्म 'अंग्रजी मीडियम' में पंकज त्रिपाठी एक कैमियो करते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म 2017 में आई 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल होगी.
पंकज ने अपने रोल पर कहा, 'फिल्म में मेरा एक कैमियो होगा. मेरे मन में इरफान के लिए प्यार, सम्मान और दिनेश की दोस्ती के कारण मैंने हामी भरी. मैं हमेशा से इरफान के साथ काम करना चाहता था और जब दीनू ने मुझे रोल ऑफर किया तब मैं कैमियो करने के लिए भी मान गया.'
दिनेश द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन होमी अदाजानिया कर रहे हैं. इसमें दीपक डोबरियाल और राधिका मदान भी नजर आएंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि करीना कपूर भी फिल्म में काम कर सकती हैं.
'अंग्रेजी मीडियम' से पहले पंकज ने दिनेश के साथ 'स्त्री' और 'लुका छुपी' में काम किया है.
इरफान फिलहाल, उदयपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
मुंबई: अभिनेता इरफान की अगली फिल्म 'अंग्रजी मीडियम' में पंकज त्रिपाठी एक कैमियो करते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म 2017 में आई 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल होगी.
पंकज ने अपने रोल पर कहा, 'फिल्म में मेरा एक कैमियो होगा. मेरे मन में इरफान के लिए प्यार, सम्मान और दिनेश की दोस्ती के कारण मैंने हामी भरी. मैं हमेशा से इरफान के साथ काम करना चाहता था और जब दीनू ने मुझे रोल ऑफर किया तब मैं कैमियो करने के लिए भी मान गया.'
दिनेश द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन होमी अदाजानिया कर रहे हैं. इसमें दीपक डोबरियाल और राधिका मदान भी नजर आएंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि करीना कपूर भी फिल्म में काम कर सकती हैं.
'अंग्रेजी मीडियम' से पहले पंकज ने दिनेश के साथ 'स्त्री' और 'लुका छुपी' में काम किया है.
इरफान फिलहाल, उदयपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
Conclusion: