ETV Bharat / sitara

International Drug Prohibition Day पर 'कालीन भैया' पंकज त्रिपाठी का NCB को समर्थन

उम्दा कलाकार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (International Drug Prohibition Day) पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को अपना समर्थन देने का संकल्प लिया है.

पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 2:21 PM IST

मुंबई : अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (International Drug Prohibition Day) पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को अपना समर्थन देने का संकल्प लिया है.

उनका कहना है कि एनसीबी पटना जोनल यूनिट के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर उनसे संपर्क किया है. उन्होंने कहा, 'एनसीबी पटना के अधिकारियों ने इस मुद्दे के साथ ही बिहार में सार्वजनिक चिंताओं से जुड़े विषयों को लेकर मुझसे संपर्क किया है और मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसे अभियानों और जागरूकता का प्रसार करने के प्रति अपना समर्थन देने में दिलचस्पी रखता हूं.'

पंकज त्रिपाठी ने क्या कहा

अभिनेता का कहना है कि अपने कर्तव्य को निभाना उनकी सामाजिक जिम्मेदारी है. वह कहते हैं, 'सिनेमा युवाओं के पसंदीदा माध्यमों में से एक है और एक अभिनेता के रूप में अगर हम किसी जागरूकता अभियान की शुरूआत करते हैं, तो यह अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकता है और अधिक प्रभाव पैदा कर सकता है. एक अभिनेता और एक नागरिक के रूप में यह मेरी सामाजिक जिम्मेदारी है और मैं जितना हो सके अपने कर्तव्य को पूरा करूंगा.'

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : बर्थडे: मलाइका अरोड़ा की वजह से सलमान की बहन से अलग हुए थे अर्जुन कपूर ?

मुंबई : अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (International Drug Prohibition Day) पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को अपना समर्थन देने का संकल्प लिया है.

उनका कहना है कि एनसीबी पटना जोनल यूनिट के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर उनसे संपर्क किया है. उन्होंने कहा, 'एनसीबी पटना के अधिकारियों ने इस मुद्दे के साथ ही बिहार में सार्वजनिक चिंताओं से जुड़े विषयों को लेकर मुझसे संपर्क किया है और मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसे अभियानों और जागरूकता का प्रसार करने के प्रति अपना समर्थन देने में दिलचस्पी रखता हूं.'

पंकज त्रिपाठी ने क्या कहा

अभिनेता का कहना है कि अपने कर्तव्य को निभाना उनकी सामाजिक जिम्मेदारी है. वह कहते हैं, 'सिनेमा युवाओं के पसंदीदा माध्यमों में से एक है और एक अभिनेता के रूप में अगर हम किसी जागरूकता अभियान की शुरूआत करते हैं, तो यह अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकता है और अधिक प्रभाव पैदा कर सकता है. एक अभिनेता और एक नागरिक के रूप में यह मेरी सामाजिक जिम्मेदारी है और मैं जितना हो सके अपने कर्तव्य को पूरा करूंगा.'

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : बर्थडे: मलाइका अरोड़ा की वजह से सलमान की बहन से अलग हुए थे अर्जुन कपूर ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.