मुंबई : अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान प्रशंसकों से बातचीत करने का एक दिलचस्प तरीका खोजा है.
अभिनेता ने अपने फेसबुक पेज पर एक सीरीज शुरू की है, जिसमें वह अपने अनुभवों से स्लाइस-ऑफ-लाइफ कहानियां सुना रहे हैं, जिसकी वजह से जीवन के प्रति उनका नजरिया बदल गया. उन्होंने अपने शुरुआती सालों के बारे में बताया.
उनके द्वारा सुनाई गई कहानियों में से एक में अभिनेता ने बताया कि कैसे ट्रेन और उसकी आवाज उनकी बचपन की यादों को ताजा करती है.
पंकज ने कहा, "मैंने इसे स्क्रिप्ट के साथ शुरू नहीं किया था. यह एक संवादी सीरीज है जहां मैं अपने प्रशंसकों से उन चीजों के बारे में बात करता हूं जो मेरे लिए मायने रखती हैं."
उन्होंने आगे कहा, "घर में लॉकडाउन हुए, इस कठिन समय के खत्म होने की प्रतीक्षा में लोगों को याद दिलाना चाहिए, कि उनकी कुछ प्राथमिकताएं झूठ हैं."
पढ़ें- उर्वशी ने की फेसबुक पर वापसी, अकाउंट हुआ था हैक
(इनपुट-आईएएनएस)