ETV Bharat / sitara

पानीपत का पहला गाना 'मर्द मराठा' हुआ रिलीज

संजय दत्त और अर्जुन कपूर स्टारर अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म 'पानीपत' के मेकर्स ने बुधवार को फिल्म का पहला गाना 'मर्द मराठा' सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.

panipat first song mard maratha release
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 4:12 PM IST

मुंबईः एक्टर अर्जुन कपूर ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग पीरियड-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' का पहला गाना 'मर्द मराठा' शेयर किया है. गाना शूरवीर मराठा योद्धाओं की गाथा को दर्शाता है.

अर्जुन कपूर ने फिल्म के पहले गाने को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'दिलों में गर्व और बाजुओं में जान! #मर्द मराठा सॉन्ग रिलीज.'

वीडियो में नजर आ रहा है कि मराठा योद्धा अपने झंडे की शान में और युद्धभूमि में ललकारते हुए गा रहे हैं. गाना उनकी शूरता का बखान करता है और बताता है कि युद्धभूमि में वे कैसे जयकार करते हैं.

पढ़ें- 'पानीपत' में साहिल सलाथिया बने शमशेर बहादुर

गाने में पार्वती बाई(कृति सनोन) जो कि रानी हैं और शदाशिव भाऊ(अर्जुन कपूर) के साथ युद्धभूमि में लड़ने की सौंगध लेती है, उन्हें भी दिखाया गया है.

3 मिनट 56 सेकेंड का गाना आपको 1761 के पानीपत की रणभूमि में ले जाएगा जिसपर फिल्म आधारित है.

आशुतोष गोवारिकर द्वारा डायरेक्टेड हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मुंबईः एक्टर अर्जुन कपूर ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग पीरियड-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' का पहला गाना 'मर्द मराठा' शेयर किया है. गाना शूरवीर मराठा योद्धाओं की गाथा को दर्शाता है.

अर्जुन कपूर ने फिल्म के पहले गाने को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'दिलों में गर्व और बाजुओं में जान! #मर्द मराठा सॉन्ग रिलीज.'

वीडियो में नजर आ रहा है कि मराठा योद्धा अपने झंडे की शान में और युद्धभूमि में ललकारते हुए गा रहे हैं. गाना उनकी शूरता का बखान करता है और बताता है कि युद्धभूमि में वे कैसे जयकार करते हैं.

पढ़ें- 'पानीपत' में साहिल सलाथिया बने शमशेर बहादुर

गाने में पार्वती बाई(कृति सनोन) जो कि रानी हैं और शदाशिव भाऊ(अर्जुन कपूर) के साथ युद्धभूमि में लड़ने की सौंगध लेती है, उन्हें भी दिखाया गया है.

3 मिनट 56 सेकेंड का गाना आपको 1761 के पानीपत की रणभूमि में ले जाएगा जिसपर फिल्म आधारित है.

आशुतोष गोवारिकर द्वारा डायरेक्टेड हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Intro:Body:

पानीपत का पहला गाना 'मर्द मराठा' हुआ रिलीज

मुंबईः एक्टर अर्जुन कपूर ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग पीरियड-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' का पहला गाना 'मर्द मराठा' शेयर किया है. गाना शूरवीर मराठा योद्धाओं की गाथा को दर्शाता है.

अर्जुन कपूर ने फिल्म के पहले गाने को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'दिलों में गर्व और बाजुओं में जान! #मर्द मराठा सॉन्ग रिलीज.'

वीडियो में नजर आ रहा है कि मराठा योद्धा अपने झंडे की शान में और युद्धभूमि में ललकारते हुए गा रहे हैं. गाना उनकी शूरता का बखान करता है और बताता है कि युद्धभूमि में वे कैसे जयकार करते हैं.

गाने में पार्वती बाई(कृति सनोन) जो कि रानी हैं और शदाशिव भाऊ(अर्जुन कपूर) के साथ युद्धभूमि में लड़ने की सौंगध लेती है, उन्हें भी दिखाया गया है.

3 मिनट 56 सेकेंड का गाना आपको 1761 के पानीपत की रणभूमि में ले जाएगा जिसपर फिल्म आधारित है.

आशुतोष गोवारिकर द्वारा डायरेक्टेड हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.