ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड पर बोले पाक पीएम इमरान खान- 'उनकी फिल्मों में अश्लीलता दिखाई देती है' - पाक पीएम इमरान खान और बॉलीवुड

पाकिस्तानी सरकारी चैनल पर शुरू हुए नए तुर्की सीरीयल 'दिरिलि: एर्तुगरल' की तारीफ के दौरान पाक पीएम इमरान खान ने बॉलीवुड में अश्लीलता दिखाई देने की बात कही और कहा कि इससे युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

ETVbharat
बॉलीवुड पर बोले पाक पीएम इमरान खान- 'उनकी फिल्मों में अश्लीलता दिखाई देती है'
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 4:56 PM IST

मुंबईः पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ने हिंदुस्तानी फिल्मों के बारे में खासकर बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने पश्चिमी देशों का अनुसरण किया है और उनकी फिल्मों और शो में अश्लीलता होती है.

इमरान खान ने यह बातें नए पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पर शुरू हुए तुर्की सीरियल 'दिरिलि: एर्तुगरल' की तारीफ के बाद कहा.

पाक पीएम ने कहा कि हॉलिवुड या बॉलिवुड जैसे तीसरी पार्टी के कार्यक्रमों के बजाय ऐसे टीवी प्रोग्राम के जरिए युवा इस्लामिक इतिहास, मूल्यों और संस्कृति के बारे में सीखेंगे. इमरान का कहना है कि बॉलिवुड और हॉलिवुड में विदेशी कल्चर को बढ़ावा दिया जाता है.

इमरान ने आगे कहा कि बॉलिवुड ने पश्चिमी जगत को फॉलो किया है जिससे उनकी फिल्मों और शोज में अश्लीलता दिखाई देती है. कुछ दशक पहले तक हिंदुस्तानी फिल्मों में ऐसा नहीं होता था. इस अश्लीलता का हमारी युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है और वे सेक्स क्राइम की ओर बढ़ रहे हैं.

  • Prime Minister Imran Khan shares his views over PTV telecast of famous Turkish drama serial Diriliş: Ertuğrul; it will make our youth learn about Islamic history and ethics pic.twitter.com/pymAPbJFLr

    — Prime Minister's Office, Pakistan (@PakPMO) April 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- नरगिस फाखरी ने शेयर की बागान की तस्वीरें, लोगों ने पूछा- 'क्वारंटाइन में फोटो कैसे खींची'

वैसे तथ्य यह भी है कि पीएम बनने से पहले उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों और बॉलीवुड स्टार्स से काफी प्यार था, ऐसा ही कुछ हाल पाकिस्तानी आवाम का भी है, लेकिन पिछले कुछ सालों से दोनों मुल्कों के आर्टिस्टों ने एक-दूसरे के साथ काम करना बंद कर दिया है.

मुंबईः पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ने हिंदुस्तानी फिल्मों के बारे में खासकर बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने पश्चिमी देशों का अनुसरण किया है और उनकी फिल्मों और शो में अश्लीलता होती है.

इमरान खान ने यह बातें नए पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पर शुरू हुए तुर्की सीरियल 'दिरिलि: एर्तुगरल' की तारीफ के बाद कहा.

पाक पीएम ने कहा कि हॉलिवुड या बॉलिवुड जैसे तीसरी पार्टी के कार्यक्रमों के बजाय ऐसे टीवी प्रोग्राम के जरिए युवा इस्लामिक इतिहास, मूल्यों और संस्कृति के बारे में सीखेंगे. इमरान का कहना है कि बॉलिवुड और हॉलिवुड में विदेशी कल्चर को बढ़ावा दिया जाता है.

इमरान ने आगे कहा कि बॉलिवुड ने पश्चिमी जगत को फॉलो किया है जिससे उनकी फिल्मों और शोज में अश्लीलता दिखाई देती है. कुछ दशक पहले तक हिंदुस्तानी फिल्मों में ऐसा नहीं होता था. इस अश्लीलता का हमारी युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है और वे सेक्स क्राइम की ओर बढ़ रहे हैं.

  • Prime Minister Imran Khan shares his views over PTV telecast of famous Turkish drama serial Diriliş: Ertuğrul; it will make our youth learn about Islamic history and ethics pic.twitter.com/pymAPbJFLr

    — Prime Minister's Office, Pakistan (@PakPMO) April 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- नरगिस फाखरी ने शेयर की बागान की तस्वीरें, लोगों ने पूछा- 'क्वारंटाइन में फोटो कैसे खींची'

वैसे तथ्य यह भी है कि पीएम बनने से पहले उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों और बॉलीवुड स्टार्स से काफी प्यार था, ऐसा ही कुछ हाल पाकिस्तानी आवाम का भी है, लेकिन पिछले कुछ सालों से दोनों मुल्कों के आर्टिस्टों ने एक-दूसरे के साथ काम करना बंद कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.