ETV Bharat / sitara

'इल्लीगल वेपन 2.0' ने यूट्यूब पर 75 मिलियन व्यूज किया पार, श्रद्धा ने जाहिर की खुशी - पाकिस्तानी डांस टीम की लीडर

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के सॉन्ग 'इल्लीगल वेपन 2.0' ने यूट्यूब पर 75 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. इस बात की जानकारी श्रद्धा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

'Illegal Weapon 2.0' crosses 75 million views, Illegal Weapon 2.0, Shraddha Kapoor, varun dhawan
Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 11:47 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के सॉन्ग 'इल्लीगल वेपन 2.0' ने यूट्यूब पर 75 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं.

पढ़ें: काम्या पंजाबी ने शेयर की अपने शादी कार्ड की झलक, इस दिन है शादी

32 वर्षीय अभिनेत्री, जो फिल्म में एक पाकिस्तानी डांस टीम की लीडर का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं, उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट को व्यक्त करने के लिए रविवार के दिन अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो का एक क्लिप शेयर किया.

इस वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'द डांस वेपन आर लीगली 75 मिलियन स्ट्रॉन्ग...ट्यून इज नाउ.'

'इल्लीगल वेपन 2.0' पंजाबी हिट सॉन्ग 'इल्लीगल वेपन' का रिमिक्स वर्जन है, जिसे गैरी संधू और जैस्मीन सैंडलस ने गाया है. इन्होंने ही ओरिजिनल गाने को भी गया था.

'इल्लिगल वेपन 2.0' के अलावा फिल्म के मेकर्स ने एक और क्लासिक हिट सॉन्ग 'मुकाबला' का रीमेक वर्जन क्रिएट किया है, जो कि ए आर रहमान का आइकॉनिक डांस ट्रैक है.

कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा के निर्देशन में बनी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने अपनी पहली झलक से ही दर्शकों के बीच उत्साह बनाए हुए है, क्योंकि फिल्म सीरीज की पहली दो फिल्में 'एबीसीडी' और 'एबसीडी 2' ने काफी कामयाबी हासिल की थी.

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म में नोरा फतेही और प्रभु देवा भी अहम रोल में हैं. फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

इनपुट-एएनआई

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के सॉन्ग 'इल्लीगल वेपन 2.0' ने यूट्यूब पर 75 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं.

पढ़ें: काम्या पंजाबी ने शेयर की अपने शादी कार्ड की झलक, इस दिन है शादी

32 वर्षीय अभिनेत्री, जो फिल्म में एक पाकिस्तानी डांस टीम की लीडर का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं, उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट को व्यक्त करने के लिए रविवार के दिन अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो का एक क्लिप शेयर किया.

इस वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'द डांस वेपन आर लीगली 75 मिलियन स्ट्रॉन्ग...ट्यून इज नाउ.'

'इल्लीगल वेपन 2.0' पंजाबी हिट सॉन्ग 'इल्लीगल वेपन' का रिमिक्स वर्जन है, जिसे गैरी संधू और जैस्मीन सैंडलस ने गाया है. इन्होंने ही ओरिजिनल गाने को भी गया था.

'इल्लिगल वेपन 2.0' के अलावा फिल्म के मेकर्स ने एक और क्लासिक हिट सॉन्ग 'मुकाबला' का रीमेक वर्जन क्रिएट किया है, जो कि ए आर रहमान का आइकॉनिक डांस ट्रैक है.

कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा के निर्देशन में बनी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने अपनी पहली झलक से ही दर्शकों के बीच उत्साह बनाए हुए है, क्योंकि फिल्म सीरीज की पहली दो फिल्में 'एबीसीडी' और 'एबसीडी 2' ने काफी कामयाबी हासिल की थी.

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म में नोरा फतेही और प्रभु देवा भी अहम रोल में हैं. फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

इनपुट-एएनआई

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के सॉन्ग 'इल्लीगल वेपन 2.0' ने यूट्यूब पर 75 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं.

32 वर्षीय अभिनेत्री, जो फिल्म में एक पाकिस्तानी डांस टीम की लीडर का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं, उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट को व्यक्त करने के लिए रविवार के दिन अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो का एक क्लिप शेयर किया.

इस वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'द डांस वेपन आर लीगली 75 मिलियन स्ट्रॉन्ग...ट्यून इज नाउ.'

'इल्लीगल वेपन 2.0' पंजाबी हिट सॉन्ग 'इल्लीगल वेपन' का रिमिक्स वर्जन है, जिसे गैरी संधू और जैस्मीन सैंडलस ने गाया है. इन्होंने ही ओरिजिनल गाने को भी गया था.

'इल्लिगल वेपन 2.0' के अलावा फिल्म के मेकर्स ने एक और क्लासिक हिट सॉन्ग 'मुकाबला' का रीमेक वर्जन क्रिएट किया है, जो कि ए आर रहमान का आइकॉनिक डांस ट्रैक है.

कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा के निर्देशन में बनी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने अपनी पहली झलक से ही दर्शकों के बीच उत्साह बनाए हुए है, क्योंकि फिल्म सीरीज की पहली दो फिल्में 'एबीसीडी' और 'एबसीडी 2' ने काफी कामयाबी हासिल की थी.

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म में नोरा फतेही और प्रभु देवा भी अहम रोल में हैं. फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

इनपुट-एएनआई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.