ETV Bharat / sitara

ऑस्कर 2020 : ऑरिजनल सॉन्ग मोंटाज में रहमान का 'जय हो'

डेनी बॉयल की फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनेयर' के गाने 'जय हो' के लिए भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान को पहले ही दो ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इसी कड़ी में इस साल उनका यह गाना ऑस्कर समारोह में ऑरिजनल सॉन्ग मोंटाज में शामिल किया गया.

A.R. Rahman was honoured with two Oscars
A.R. Rahman was honoured with two Oscars
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 10:04 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:10 PM IST

लॉस एंजेलिस: साल 2009 में 'जय हो' गाने के लिए भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान को दो ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वहीं इस साल उनके इस गाने को ऑस्कर समारोह में ऑरिजनल सॉन्ग मोंटाज में शामिल किया गया है.

डेनी बॉयल की फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनेयर' के गाने में ऑरिजनल धुन और गाने के लिए रहमान को काफी सराहा गया था.

अमेरिकी कंपोजर-गीतकार-अभिनेता लिन मेनुएल मिरांडा ने रविवार रात समारोह में मोंटाज को प्रस्तुत किया, जिसमें 'स्लमडॉग मिलिनेयर', 'टाइटैनिक', 'वेन्स वर्ल्ड' के प्रसिद्ध गानों को शामिल किया गया है.

क्लिप का अंत एमिनेम की साल 2002 में आई फिल्म '8 माइल' के गाने के साथ हुआ. वहीं रैपर ने खुद स्टेज पर 'लूज योरसेल्फ' परफॉर्म किया, जिस पर दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया.

'लूज योरसेल्फ' पहला ऐसा रैप गाना है, जिसे सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर दिया गया है.

इनपुट-आईएएनएस

लॉस एंजेलिस: साल 2009 में 'जय हो' गाने के लिए भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान को दो ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वहीं इस साल उनके इस गाने को ऑस्कर समारोह में ऑरिजनल सॉन्ग मोंटाज में शामिल किया गया है.

डेनी बॉयल की फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनेयर' के गाने में ऑरिजनल धुन और गाने के लिए रहमान को काफी सराहा गया था.

अमेरिकी कंपोजर-गीतकार-अभिनेता लिन मेनुएल मिरांडा ने रविवार रात समारोह में मोंटाज को प्रस्तुत किया, जिसमें 'स्लमडॉग मिलिनेयर', 'टाइटैनिक', 'वेन्स वर्ल्ड' के प्रसिद्ध गानों को शामिल किया गया है.

क्लिप का अंत एमिनेम की साल 2002 में आई फिल्म '8 माइल' के गाने के साथ हुआ. वहीं रैपर ने खुद स्टेज पर 'लूज योरसेल्फ' परफॉर्म किया, जिस पर दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया.

'लूज योरसेल्फ' पहला ऐसा रैप गाना है, जिसे सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर दिया गया है.

इनपुट-आईएएनएस

Intro:Body:

लॉस एंजेलिस: साल 2009 में 'जय हो' गाने के लिए भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान को दो ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वहीं इस साल उनके इस गाने को ऑस्कर समारोह में ऑरिजनल सॉन्ग मोंटाज में शामिल किया गया है.

डेनी बॉयल की फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनेयर' के गाने में ऑरिजनल धुन और गाने के लिए रहमान को काफी सराहा गया था.

अमेरिकी कंपोजर-गीतकार-अभिनेता लिन मेनुएल मिरांडा ने रविवार रात समारोह में मोंटाज को प्रस्तुत किया, जिसमें 'स्लमडॉग मिलिनेयर', 'टाइटैनिक', 'वेन्स वर्ल्ड' के प्रसिद्ध गानों को शामिल किया गया है.

क्लिप का अंत एमिनेम की साल 2002 में आई फिल्म '8 माइल' के गाने के साथ हुआ. वहीं रैपर ने खुद स्टेज पर 'लूज योरसेल्फ' परफॉर्म किया, जिस पर दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया.

'लूज योरसेल्फ' पहला ऐसा रैप गाना है, जिसे सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर दिया गया है.



इनपुट-आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.