मुंबई : अकादमी अवॉर्ड के लिए नामांकित फिल्म 'मिनारी' 16 अप्रैल को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म को इस साल के ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर (ली इसाक चुंग), बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले (ली इसाक चुंग), बेस्ट एक्टर (स्टीवन युन), बेस्ट स्पोर्टिग एक्ट्रेस (यूं युह जंग) और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर (एमिली मोसेरी) इन छह श्रेणियों में नामांकन प्राप्त हुआ है.
पढ़ें : फाल्के पुरस्कार विजेताओं की सूची में थलाइवा की एंट्री, ये सितारे भी हो चुके हैं सम्मानित
'मिनारी' बाफ्टा में भी बेस्ट फिल्म इन इंग्लिश लैंग्वेज, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट सपोर्टिग एक्टर (एलन किम), बेस्ट स्पोर्टिग एक्ट्रेस, बेस्ट ओरिजिनल म्यूजिक, बेस्ट कास्टिंग (जूलिया किम) छह श्रेणियों में अपना नामांकन हासिल कर चुकी है. इसके अलावा, बेस्ट मोशन पिक्चर कैटेगरी में इसे गोल्डन ग्लोब से सम्मानित किया जा चुका है.
पढ़ें : कीर्ति कुल्हारी अलग हुईं पति साहिल सहगल से
इस कोरियाई-अंग्रेजी भाषी फिल्म में स्टीवन युन, हान ये-री, एलन किम, नोएल केट चो, यूं युह जंग, विल पैटन जैसे कलाकार शामिल हैं. यह चुंग की जिंदगी पर आधारित एक सेमी-ऑटोबायोग्रैफिकल है, जो 1980 के दशक के एक दक्षिण कोरियाई परिवार पर आधारित हैं, जो ग्रामीण अमेरिका में जाकर बसने के प्रयास में जुटे रहते हैं.
(इनपुट - आईएएनएस)