ETV Bharat / sitara

मराठी फिल्म लपाछपी की हिंदी रीमेक 'छोरी' में नजर आएंगी नुसरत भरूचा - लपाछपी रीमेक छोरी

रोम-कॉम की हिट अभिनेत्री नुसरत भरूचा अब हॉरर जोनर में कदम रखने वाली हैं. 2017 में आई मराठी हॉरर फिल्म 'लपाछपी' के हिंदी रीमेक 'छोरी' में अभिनेत्री लीड रोल निभाने वाली हैं.

nurshrat bharucha chhori, ETVbharat
मराठी फिल्म लपाछपी की हिंदी रीमेक 'छोरी' में नजर आएंगी नुसरत भरूचा
author img

By

Published : May 29, 2020, 11:24 AM IST

मुंबईः अभिनेत्री नुसरत भरूचा 'छोरी' में लीड रोल प्ले करने वाली हैं, जो कि 2017 में आई मराठी हॉरर फिल्म 'लपाछपी' की रीमेक है. विशाल फुरिया, जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म का निर्देशन किया था, हिंदी रीमेक भी वही बनाने वाले हैं.

नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'छोरी' का पहला पोस्टर साझा करते हुए इसकी आधिकारिक घोषणा की. अभिनेत्री ने पोस्ट के साथ लिखा, 'मेरी अगली फिल्म #छोरी को अनाउंस करते हुए काफी उत्सुक महसूस कर रही हूं- कुछ हैरानी से भरा डरावना आपके रास्ते में है.. @abundantiaent @crypttv @ivikramix @notjackdavis और @furia_vishal के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हूं.'

'लपाछपी' में ऐसी कहानियां हैं जो सालों पुरानी रीत को दिखाती है जिससे एक भयानक कहानी सामने आती है, इसकी स्टोरीटेलिंग और मेकिंग ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

'छोरी' पर फिलहाल काम चल रहा है और इसे लिखने का जिम्मा ओरिजिनल फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर विशाल कपूर का है.

पढ़ें- 'पाताल लोक' ने किया बहुतों को नाराज, जमकर हो रहा है अनुष्का का विरोध

फिल्म को विक्रम मल्होत्रा अपने प्रोडक्शन बैनर अबुनदानतिया एंटरटेनमेंट (Abundantia Entertainment) के तहत निर्मित करने वाले हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः अभिनेत्री नुसरत भरूचा 'छोरी' में लीड रोल प्ले करने वाली हैं, जो कि 2017 में आई मराठी हॉरर फिल्म 'लपाछपी' की रीमेक है. विशाल फुरिया, जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म का निर्देशन किया था, हिंदी रीमेक भी वही बनाने वाले हैं.

नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'छोरी' का पहला पोस्टर साझा करते हुए इसकी आधिकारिक घोषणा की. अभिनेत्री ने पोस्ट के साथ लिखा, 'मेरी अगली फिल्म #छोरी को अनाउंस करते हुए काफी उत्सुक महसूस कर रही हूं- कुछ हैरानी से भरा डरावना आपके रास्ते में है.. @abundantiaent @crypttv @ivikramix @notjackdavis और @furia_vishal के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हूं.'

'लपाछपी' में ऐसी कहानियां हैं जो सालों पुरानी रीत को दिखाती है जिससे एक भयानक कहानी सामने आती है, इसकी स्टोरीटेलिंग और मेकिंग ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

'छोरी' पर फिलहाल काम चल रहा है और इसे लिखने का जिम्मा ओरिजिनल फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर विशाल कपूर का है.

पढ़ें- 'पाताल लोक' ने किया बहुतों को नाराज, जमकर हो रहा है अनुष्का का विरोध

फिल्म को विक्रम मल्होत्रा अपने प्रोडक्शन बैनर अबुनदानतिया एंटरटेनमेंट (Abundantia Entertainment) के तहत निर्मित करने वाले हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.