पणजी : राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन (एनओटीई) ने अभिनेता अमिताभ बच्चन से पान मसाला ब्रांडों को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों का हिस्सा नहीं बनने की अपील की है. एनओटीई के अध्यक्ष डॉ. शेखर साल्कर ने बृहस्पतिवार को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को एक पत्र लिखकर कहा कि दिग्गज अभिनेता को 'सरोगेट' पान मसाला (सुगंधित तंबाकू मिश्रण) विज्ञापनों से खुद को अलग कर लेना चाहिए और साथ ही तंबाकू विरोधी आंदोलन का समर्थन करना चाहिए.
डॉ. साल्कर ने कहा कि चिकित्सा अनुसंधान से पता चला है कि तंबाकू और पान मसाला के सेवन से कैंसर, हृदय रोग और श्वास तंत्र से संबंधित जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
बता दें, शाहरुख खान और अजय देवगन की पान मसाला विज्ञापन के बाद एक के बाद एक एक्टर्स पान मसाला विज्ञापन करने लगे. सलमान खान को भी एक पान मसाला विज्ञापन में देखा गया.
इसके बाद अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह एक साथ एक पान मसाला कंपनी के लिए विज्ञापन करते नजर आए थे. शाहरुख खान के बाद ट्रोल्स ने अमिताभ बच्चन को पान मसाला विज्ञापन करने पर आड़े हाथ ले लिया था.
कई यूजर्स ने अमिताभ बच्चन से यहां तक कह दिया था कि वह एक दिग्गज कलाकार हैं, अगर वह टटपुंजिया की तरह पान मसाला जैसे घटिया विज्ञापन में काम करेंगे तो उनमें और टटपुंजिया में क्या फर्क रह गया.
बिग बी का वर्क फ्रंट
अमिताभ बच्चन को पिछली बार फिल्म चेहरे में देखा गया था. फिल्म चेहरे में बिग बी के अलावा इमरान हाशमी और रिय चक्रवर्ती को भी मुख्य किरदारों में देखा गया था. इसके अलावा अमिताभ बच्चन फिल्म मेडे, ब्रह्मास्त्र, गुडबाय और मणिरत्नम की पैन इंडिया फिल्म पोन्नियन सेलवन भाग एक में भी देखे जा सकते हैं.
ये भी पढे़ं : कृति सेनन के बाद इस एक्ट्रेस ने भी खरीदी खुद की कमाई से लग्जरी कार, इतनी है कीमत
(भाषा)