कोलकाता : पर्दे पर आम आदमी का किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि किसी भी तरह का नयापन उन्हें प्रभावित करता है.
गुरुवार को टाटा स्टील कोलकाता लिट्रेसी मीट में खुराना ने कहा, 'नयापन मुझे प्रभावित करता है, चाहे वह किसी भी प्रकार का हो, आकार का हो या किसी भी रूप में हो. हिंदी सिनेमा में यह पहला प्रयास हो सकता है. लेकिन उसने मुझे प्रभावित किया है.'
अभिनेता ने आगे कहा, '9 से 5 के शेड्यूल वाली दुनिया में रहने वाला कोई भी व्यक्ति जो जिंदगी को प्रेरित कर रहा है, वह मुझे प्रभावित कर सकता है, क्योंकि एक कलाकार के नाते आपका जीवन काफी वाइब्रेंट होता है. हर दिन आपका किरदार अलग होता है.'
बता दें कि आयुष्मान खुराना अपनी नई आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के साथ भी सिल्वर स्क्रीन पर बहुत बड़ा एक्सेपीमेंट करने जा रहे हैं.
अभिनेता आने वाली फिल्म में होमोसेक्सुएलिटी पर बात करने वाले हैं. इसी के साथ अभिनेता स्क्रीन पर पहले हीरो हैं जो गे किरदार निभा रहे हैं.
हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर ने लोगों को हंसा-हंसा कर यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि होमोसेक्सुएलिटी भी समाज का हिस्सा है और उनके प्यार पर बंधन क्यों. ट्रेलर में आयुष्मान का एक डायलॉग है, 'शंकर त्रिपाठी बीमार, बहुत बीमार हैं और उस बीमारी का नाम है होमोफोबिया.. फोबिया.. फोबिया.'
फिल्म के ट्रेलर में होमोसेक्सुएलिटी को समझाते हुए कॉमिक अंदाज में पेश किया गया है. सुपरस्टार के साथ उनके पार्टनर और प्रेमी बने हैं जीतेंद्र कुमार.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म में दोनों अभिनेताओं को अपने परिवार से अपनी होमोसेक्सुएलिटी के लिए लड़ते हुए दिखाया गया है, आयुष्मान का एक और फनी मगर सबसे प्रभावी डायलॉग फिल्म के सार को बताता है, 'हर रोज हमें न जाने कितनी लड़ाइयां लड़नी पड़ती हैं, लेकिन जो लड़ाई परिवार से होती है न, वो सबसे बड़ी और सबसे मुश्किल होती है... अर्जुन को ही देख लो.'
पढ़ें- क्या ऐश्वर्या प्रेग्नेंट हैं? अभिषेक के टवीट से फैंस लगा रहे हैं कयास
फुल ऑफ कॉमेडी, मनोरंजन और समाज के लिए प्यार को स्वीकारने के संदेश के साथ फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में दोनों स्टार्स के अलावा गजराज राव, नीना गुप्ता और मानवी गागरू भी अहम किरदार में हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस