ETV Bharat / sitara

ईशान नहीं, दिवाली पार्टी में कथित एक्स-बॉयफ्रेंड संग दिखीं जाह्नवी कपूर - Janhvi attending Sonam Kapoor's Diwali bash with rumoured ex-boyfriend Akshat

जहां ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की लव लाइफ की अफवाहें दिन-ब-दिन सुर्खियां बन रही हैं, वहीं जान्हवी को सोनम कपूर के दिवाली बैश में उनके कथित एक्स-बॉयफ्रेंड अक्षत राजन के साथ स्पॉट किया गया.

Not Ishaan, Janhvi comes with rumoured ex at Diwali Bash
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 5:54 PM IST

मुंबई: बीते दिन हुई सोनम कपूर की दिवाली पार्टी में अभिनेत्री जान्हवी कपूर अपने रयूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड अक्षत राजन संग नजर आईं.

'धड़क' अभिनेत्री इस दौरान खूबसूरत शिमरी लहंगा पहने बेहद दिलकश लग रही थीं, जबकि अक्षत व्हाइट पायजामे के साथ रेड कुर्ता पहने नजर आए.

गौर करने वाली बात यह रही कि जान्हवी और अक्षत के घर के अंदर जाने के तुरंत बाद, ईशान खट्टर को भी पार्टी में एंट्री करते देखा गया. वह ब्लैक कुर्ता पायजामा पहने दिखाई दिए.

मालूम हो कि 'धड़क' रिलीज होने के बाद ईशान और जान्हवी के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रही. हालांकि सितारों ने कई बार उन अफवाहों का खंडन भी किया जो इंटरनेट पर छाई रहीं.

जब जान्हवी और उनके भाई अर्जुन कपूर, करण जौहर के चैट शो पर आए, तो फिल्म निर्माता ने उनसे इन अफवाहों के बारे में सवाल भी किया था. इस दौरान भले ही जान्हवी ने जोर देकर कहा कि वह ईशान के साथ रिश्ते में नहीं है, लेकिन अर्जुन ने इशारा दिया कि 'हो सकते हैं'.

वहीं दूसरी तरफ, इससे पहले जान्हवी के उनके बचपन के दोस्त अक्षत के साथ डेटिंग करने की भी अफवाहे खबरों की सुर्खियों बन चुकी हैं. जिससे एक्ट्रेस ने कई बार खारिज भी कर दिया था.

एक सेलिब्रिटी चैट शो में, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अक्षत पैपराजी द्वारा एक साथ तस्वीरें क्लिक किए जाने के डर की वजह से उनके पास जाने से भी डरते हैं.

बता दें कि अक्षत, बिजनेसमैन अभिजीत राजन (गैमन इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक) के बेटे हैं और फिलहाल बोस्टन में पढ़ाई कर रहे हैं.

ईशान नहीं, दिवाली पार्टी में कथित एक्स-बॉयफ्रेंड संग दिखीं जाह्नवी कपूर
खैर, जान्हवी पार्टी में किसी के भी साथ जाएं यह उनका व्यक्तिगत फैसला है लेकिन यहां अक्षत संग जान्हवी को देख उन फैंस को थोड़ा धक्का जरूर लग सकता है जो जान्हवी और ईशान के कभी न कभी साथ में आने की उम्मीद लगाए बैठे थे.

मुंबई: बीते दिन हुई सोनम कपूर की दिवाली पार्टी में अभिनेत्री जान्हवी कपूर अपने रयूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड अक्षत राजन संग नजर आईं.

'धड़क' अभिनेत्री इस दौरान खूबसूरत शिमरी लहंगा पहने बेहद दिलकश लग रही थीं, जबकि अक्षत व्हाइट पायजामे के साथ रेड कुर्ता पहने नजर आए.

गौर करने वाली बात यह रही कि जान्हवी और अक्षत के घर के अंदर जाने के तुरंत बाद, ईशान खट्टर को भी पार्टी में एंट्री करते देखा गया. वह ब्लैक कुर्ता पायजामा पहने दिखाई दिए.

मालूम हो कि 'धड़क' रिलीज होने के बाद ईशान और जान्हवी के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रही. हालांकि सितारों ने कई बार उन अफवाहों का खंडन भी किया जो इंटरनेट पर छाई रहीं.

जब जान्हवी और उनके भाई अर्जुन कपूर, करण जौहर के चैट शो पर आए, तो फिल्म निर्माता ने उनसे इन अफवाहों के बारे में सवाल भी किया था. इस दौरान भले ही जान्हवी ने जोर देकर कहा कि वह ईशान के साथ रिश्ते में नहीं है, लेकिन अर्जुन ने इशारा दिया कि 'हो सकते हैं'.

वहीं दूसरी तरफ, इससे पहले जान्हवी के उनके बचपन के दोस्त अक्षत के साथ डेटिंग करने की भी अफवाहे खबरों की सुर्खियों बन चुकी हैं. जिससे एक्ट्रेस ने कई बार खारिज भी कर दिया था.

एक सेलिब्रिटी चैट शो में, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अक्षत पैपराजी द्वारा एक साथ तस्वीरें क्लिक किए जाने के डर की वजह से उनके पास जाने से भी डरते हैं.

बता दें कि अक्षत, बिजनेसमैन अभिजीत राजन (गैमन इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक) के बेटे हैं और फिलहाल बोस्टन में पढ़ाई कर रहे हैं.

ईशान नहीं, दिवाली पार्टी में कथित एक्स-बॉयफ्रेंड संग दिखीं जाह्नवी कपूर
खैर, जान्हवी पार्टी में किसी के भी साथ जाएं यह उनका व्यक्तिगत फैसला है लेकिन यहां अक्षत संग जान्हवी को देख उन फैंस को थोड़ा धक्का जरूर लग सकता है जो जान्हवी और ईशान के कभी न कभी साथ में आने की उम्मीद लगाए बैठे थे.
Intro:Body:

मुंबई: बीते दिन हुई सोनम कपूर की दिवाली पार्टी में अभिनेत्री जान्हवी कपूर अपने रयूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड अक्षत राजन संग नजर आईं.

'धड़क' अभिनेत्री इस दौरान खूबसूरत शिमरी लहंगा पहने बेहद दिलकश लग रही थीं, जबकि अक्षत व्हाइट पायजामे के साथ रेड कुर्ता पहने नजर आए.

गौर करने वाली बात यह रही कि जान्हवी और अक्षत के घर के अंदर जाने के तुरंत बाद, ईशान खट्टर को भी पार्टी में एंट्री करते देखा गया. वह ब्लैक कुर्ता पायजामा पहने दिखाई दिए.

मालूम हो कि 'धड़क' रिलीज होने के बाद ईशान और जान्हवी के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रही. हालांकि सितारों ने कई बार उन अफवाहों का खंडन भी किया जो इंटरनेट पर छाई रहीं.

जब जान्हवी और उनके भाई अर्जुन कपूर, करण जौहर के चैट शो पर आए, तो फिल्म निर्माता ने उनसे इन अफवाहों के बारे में सवाल भी किया था. इस दौरान भले ही जान्हवी ने जोर देकर कहा कि वह ईशान के साथ रिश्ते में नहीं है, लेकिन अर्जुन ने इशारा दिया कि 'हो सकते हैं'.

वहीं दूसरी तरफ, इससे पहले जान्हवी के उनके बचपन के दोस्त अक्षत के साथ डेटिंग करने की भी अफवाहे खबरों की सुर्खियों बन चुकी हैं. जिससे एक्ट्रेस ने कई बार खारिज भी कर दिया था.

एक सेलिब्रिटी चैट शो में, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अक्षत पैपराजी द्वारा एक साथ तस्वीरें क्लिक किए जाने के डर की वजह से उनके पास जाने से भी डरते हैं.

बता दें कि अक्षत, बिजनेसमैन अभिजीत राजन (गैमन इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक) के बेटे हैं और फिलहाल बोस्टन में पढ़ाई कर रहे हैं.

खैर, जान्हवी पार्टी में किसी के भी साथ जाएं यह उनका व्यक्तिगत फैसला है लेकिन यहां अक्षत संग जान्हवी को देख उन फैंस को थोड़ा धक्का जरूर लग सकता है जो जान्हवी और ईशान के कभी न कभी साथ में आने की उम्मीद लगाए बैठे थे.




Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.