ETV Bharat / sitara

नोरा फतेही ने डांसर के संघर्ष को लेकर की बात

अपने डांस मूव्स से धमाल मचाने वाली अभिनेत्री व डांसर नोरा फतेही का मानना है कि डांस कला का एक अहम रूप है और इसकी महत्ता को और अधिक स्वीकार किए जाने की जरूरत है. क्योंकि एक डांस के संघर्ष को नोरा बखूबी जानती हैं.

Nora Fatehi talks about struggles of a dancer
नोरा फतेही ने डांसर के संघर्ष को लेकर की बात
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 5:34 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री व डांसर नोरा फतेही का कहना है कि नृत्य कला का एक अहम रूप है और इसकी महत्ता को और अधिक स्वीकार किए जाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, "मैं यह दिल से करना चाहती हूं, क्योंकि मुझे पता है कि एक डांसर बनने का संघर्ष क्या होता है. नृत्य कला का एक अहम रूप है, लेकिन कभी-कभार मैं यह समझ ही नहीं पाती हूं कि इसकी महत्ता को जिस रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए, वैसा क्यों नहीं है."

डांसर्स को अक्सर मिलती सराहना, स्वीकृति और पहचान में कमी पर निराशा व्यक्त करते हुए नोरा कहती हैं, "हमारे सामने जितने भी बड़े-बड़े आइकॉन रहे हैं, वे सभी दिग्गज डांसर रहे हैं. माइकल जैक्सन, बियोन्से, जेनेट जैक्सन, ये सभी स्टेज पर आते ही कमाल कर देते हैं. प्रभु देवा के मूव्स देखकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि ये लोग जैसा करते हैं, ये लगभग असंभव हैं. यह किसी आम आदमी के बस की बात नहीं है."

पढ़ें : ऋतिक रोशन ने मुंबई में खरीदे दो फ्लैट, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

बात करें नोरा के वर्कफ्रंट की तो फिलहाल वह अपने हालिया म्यूजिक वीडियो 'नाच मेरी रानी' की सफलता का आनंद उठा रही हैं. आने वाले समय में वह 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री व डांसर नोरा फतेही का कहना है कि नृत्य कला का एक अहम रूप है और इसकी महत्ता को और अधिक स्वीकार किए जाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, "मैं यह दिल से करना चाहती हूं, क्योंकि मुझे पता है कि एक डांसर बनने का संघर्ष क्या होता है. नृत्य कला का एक अहम रूप है, लेकिन कभी-कभार मैं यह समझ ही नहीं पाती हूं कि इसकी महत्ता को जिस रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए, वैसा क्यों नहीं है."

डांसर्स को अक्सर मिलती सराहना, स्वीकृति और पहचान में कमी पर निराशा व्यक्त करते हुए नोरा कहती हैं, "हमारे सामने जितने भी बड़े-बड़े आइकॉन रहे हैं, वे सभी दिग्गज डांसर रहे हैं. माइकल जैक्सन, बियोन्से, जेनेट जैक्सन, ये सभी स्टेज पर आते ही कमाल कर देते हैं. प्रभु देवा के मूव्स देखकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि ये लोग जैसा करते हैं, ये लगभग असंभव हैं. यह किसी आम आदमी के बस की बात नहीं है."

पढ़ें : ऋतिक रोशन ने मुंबई में खरीदे दो फ्लैट, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

बात करें नोरा के वर्कफ्रंट की तो फिलहाल वह अपने हालिया म्यूजिक वीडियो 'नाच मेरी रानी' की सफलता का आनंद उठा रही हैं. आने वाले समय में वह 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Oct 25, 2020, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.