मुंबई : अपने शानदार डांस मूव्स से सभी के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री नोरा फतेही का मोस्ट अवेडेटेड गाना 'पछताओगे' का फीमेल वर्जन आखिरकार रिलीज हो गया है.
गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
डार्क थीम पर बनाए गए इस गाने में नोरा का एकदम नया अंदाज देखने को मिल रहा है. लेकिन ओरिजनल गाने की तरह ये गाना कोई बेवफाई की स्टोरी नहीं दिखाता है. इस पूरे गाने में नोरा ही नजर आ रही हैं.
यह गाना 2019 में रिलीज हुए विक्की कौशल और नोरा फतेही के गाने 'पछताओगे' का फीमेल वर्जन है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
विक्की कौशल वाले गाने में एक ऐसे कपल की कहानी भी दिखाई गई थी, जिसमें एक लड़की बेवफाई करती है और लड़का इसके बारे में जानकर अपनी जान दे देता है. नोरा और विक्की का वह गाना जबरदस्त हिट साबित हुआ था.
वहीं अब इसके फीमेल वर्जन में ऐसी कोई स्टोरी नहीं है, नोरा का अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने को असीस कौर ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने का म्यूजिक बी प्राक ने दिया है. उन्होंने ही इस गाने का ओरिजनल वर्जन भी गाया था. जानी ने इसे कंपोज किया है.
पढ़ें : '14 फेरे' का फर्स्ट लुक आउट, अगले साल धमाल मचाएंगे विक्रांत-कृति
नोरा के फैंस को ये गाना खूब पसंद आ रहा है. शायद यही कारण है कि ये गाना आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता दिख रहा है.