मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक ट्वीट करते हुए वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' के मेकर्स और 'बुलीवुड' को खूब खरी-खोटी सुनाया है.
दरअसल, निकिता तोमर मर्डर केस में एक लीडिंग पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि आरोपी 'मिर्जापुर 2' के एक किरदार से प्रभावित था जो लड़की के न मानने पर उसकी हत्या कर देता है.
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी तौसीफ ने पुलिस के सामने यह बात कबूल की है कि वह मुन्ना के किरदार से प्रभावित था और इसलिए इंकार करने पर उसने निकिता को गोली मार दी.
जिस पर कंगना ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "यही होता है जब आप अपराधियों को महिमा मंडित करते हैं. जब नकारात्मक और डार्क कैरेक्टर्स को अच्छे दिखने वाले युवा निभाते हैं तो उन्हें एंटी हीरो दिखाया जाता है, एक विलेन के रूप में पेश नहीं किया जाता तो रिजल्ट यही निकलता है. बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए कि वो हमेशा से भलाई से ज़्यादा नुकसान करता आया है."
बता दें, हाल ही में हरियाणा के बल्लभगढ़ में बी. कॉम. ऑनर्स की लास्ट ईयर की छात्रा निकिता तोमर की 26 अक्टूबर को शाम 4 बजे बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को तौसीफ नामक व्यक्ति ने अपने साथी रेहान के साथ मिलकर अंजाम दिया. लड़की को महज़ इसलिए गोली मारी गई क्योंकि कथित तौर पर उसने लड़के का प्रपोजल मानने से इंकार कर दिया था.
पढ़ें : अपने बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधी काजल अग्रवाल, फोटो वायरल