मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के सिंगर पति निक जोनस ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता पॉल केविन जोनस को रविवार के दिन प्यारे तरीके से विश किया और अपनी सुपरस्टार पत्नी के स्वर्गीय पिता अशोक चोपड़ा को एक शानदार बेटी की परवरिश करने के लिए शुक्रिया कहा.
जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की जिसमें से एक में उनके पिता नजर आ रहे हैं और दूसरी प्रियंका के बचपन की तस्वीर है जिसमें वह अपने पिता के साथ खेल रही हैं.
सिंगर ने कैप्शन में लिखा, 'सभी पिताओं के हैप्पी फादर्स डे.. मेरे डैड हमेशा से मेरे हीरो थे और हैं. लव और मिस यू @papakjonas.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'सकर' सिंगर ने आगे अपने ससुर से मुलाकात कर पाने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए लिखा, 'डॉक्टर अशोक चोपड़ा, काश मुझे आपसे मिलने का मौका मिल पाता. आपने एक शानदार बेटी को बड़ा किया है, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि हम दोनों ने एक दूसरे को पा लिया. और सभी लोग जो अपने पिता के साथ नहीं हैं मैं आज उनके बारे में सोच रहा हूं और प्यार भेज रहा हूं.'
प्रियंका चोपड़ा ने भी बीते दिन अपने पिता और ससुर की पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था, 'हो सकता है कि हम दोनों को ये अपने पिताओं से मिला है.. सभी को #हैप्पीफादर्सडे @nickjonas @papakjonas.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस तस्वीर पर निक ने लाल दिल वाला इमोजी भी कमेंट किया.
पढ़ें- फादर्स डे पर भावुक हुए सुपरस्टार्स, खास तस्वीरों संग सेलिब्रेट किया दिन
निक के अलावा मार्क रफैलो, क्रिस इवांस, गिगी हदीद समेत कई हॉलीवुड सितारों ने अपने पिताओं को शुक्रिया कहते हुए फादर्स डे सेलिब्रेट किया.
(इनपुट- एएनआई)