मुंबई : गणतंत्र दिवस पर गलती से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ट्रोल हो रही हैं.
भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर, 45 वर्षीय एक्ट्रेस ने अपने फैंस को शुभकामनाएं देने के लिए ट्विटर पर एक पोस्ट किया.
उन्होंने ट्वीट में 'गणतंत्र' के बजाय 'स्वतंत्र' शब्द का इस्तेमाल किया जिसके बाद से उनका पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गया.
हालांकि उन्होंने बाद में अपने ट्वीट को सही किया, लेकिन उसके बाद भी ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस को उनकी गलती के लिए ट्रोल करना बंद नहीं किया.
नेटिजेंस ने एक्ट्रेस को अनोखे तरीकों से ट्रोल किया, कुछ ट्वीट्स यहां देखें.
इससे पहले अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, ए.आर. रहमान, कई अन्य सेलेब्स ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
पढ़ें : जॉन ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं, 'सत्यमेव जयते 2' की नई रिलीज डेट की घोषणा
गणतंत्र दिवस भारत में हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है, जिस दिन देश का संविधान लागू हुआ था.