ETV Bharat / sitara

नेटिजन्स ने वेब सीरीज 'आश्रम पर प्रतिबंध और प्रकाश झा की गिरफ्तारी की मांग - Ashram web series Bobby Deol

सोशल मीडिया पर हिंदू श्रद्धा को बदनाम करने के लिए सीरीज पर प्रतिबंध लगाने और प्रकाश झा को गिरफ्तार करने की मांग हो रही है.आज सुबह से ही #बैनआश्रमवेब सीरीज ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. कुछ लोगों ने इसे सनातन हिंदू धर्म को समाप्त करने की साजिश कहा, वहीं अन्य लोगों ने इसे हिंदू संतों और संस्कृति को बदनाम करने का प्रयास बताया.

Netizens call for ban on Ashram web series, seek arrest of Prakash Jha
नेटिजन्स ने वेब सीरीज 'आश्रम पर प्रतिबंध और प्रकाश झा की गिरफ्तारी की मांग
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 1:30 PM IST

हैदराबाद: फिल्म निर्माता प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' को कथित तौर पर हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों के क्रोध का सामना करना पड़ रहा है.

सोशल मीडिया पर हिंदू श्रद्धा को बदनाम करने के लिए सीरीज पर प्रतिबंध लगाने और प्रकाश झा को गिरफ्तार करने की मांग हो रही है.

बता दें कि 'आश्रम' के पहले सीजन के रिलीज से पहले प्रकाश झा ने एक डिसक्लेमर वीडियो जारी किया था जिसमें कहा गया था कि वे सभी गुरुओं और उनके प्रतिष्ठानों का सम्मान करते हैं, वे सभी धर्मों और लोगों के विश्वास का सम्मान करते हैं. जाहिर तौर पर लोगों पर इस डिसक्लेमर वीडियो का कोई असर नहीं है.

  • "आश्रम" फिल्म में हिन्दू साधु संतो का अपमान किया गया है। मंदिर, आश्रमों में इस्तेमाल किए जाने वाले पवित्र शब्दों का गलत अर्थ बताया गया है।

    स्वयं हिंदू होने के बावजूद Prakhash Jha और Bobby Deol ने नीचता की हदें पार की हैं।

    क्या आप भी #BanAashramWebseries की मांग करेंगे?

    — AzaadBharat Official (@AzaadBharatOrg) December 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज सुबह से ही #बैनआश्रमवेब सीरीज ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. कुछ लोगों ने इसे सनातन हिंदू धर्म को समाप्त करने की साजिश कहा, वहीं अन्य लोगों ने इसे हिंदू संतों और संस्कृति को बदनाम करने का प्रयास बताया. गौरतलब है कि नवंबर में, करणी सेना ने आश्रम के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा था.

  • The web series Aasharm produced by Prakash Jha insults Hinduism, Guru and Ashram tradition. Therefore, it should be banned immediately and Prakash Jha should be arrested immediately for hurting religious sentiments.#BanAashramWebseries pic.twitter.com/7Esebmp6Gk

    — SANDEEPKEDIA (@Sandeep06424827) December 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : दूसरों की राय बदलकर उन्हें डराना गलत है : प्रकाश झा

यह सीरीज धर्म के आड़ में छिपे अपराधों और भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती है. एक्टर बॉबी देओल इसमें बाबा निराला के किरदार में हैं और भोपू उनका सबसे बड़ा सहयोगी और विश्वासपात्र है. इसके अलावा अन्य किरदारों में चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहानकर, दर्शन कुमार, तृधा चौधरी, तुषार पांडे और सचिन श्रॉफ नजर आये थे.

हैदराबाद: फिल्म निर्माता प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' को कथित तौर पर हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों के क्रोध का सामना करना पड़ रहा है.

सोशल मीडिया पर हिंदू श्रद्धा को बदनाम करने के लिए सीरीज पर प्रतिबंध लगाने और प्रकाश झा को गिरफ्तार करने की मांग हो रही है.

बता दें कि 'आश्रम' के पहले सीजन के रिलीज से पहले प्रकाश झा ने एक डिसक्लेमर वीडियो जारी किया था जिसमें कहा गया था कि वे सभी गुरुओं और उनके प्रतिष्ठानों का सम्मान करते हैं, वे सभी धर्मों और लोगों के विश्वास का सम्मान करते हैं. जाहिर तौर पर लोगों पर इस डिसक्लेमर वीडियो का कोई असर नहीं है.

  • "आश्रम" फिल्म में हिन्दू साधु संतो का अपमान किया गया है। मंदिर, आश्रमों में इस्तेमाल किए जाने वाले पवित्र शब्दों का गलत अर्थ बताया गया है।

    स्वयं हिंदू होने के बावजूद Prakhash Jha और Bobby Deol ने नीचता की हदें पार की हैं।

    क्या आप भी #BanAashramWebseries की मांग करेंगे?

    — AzaadBharat Official (@AzaadBharatOrg) December 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज सुबह से ही #बैनआश्रमवेब सीरीज ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. कुछ लोगों ने इसे सनातन हिंदू धर्म को समाप्त करने की साजिश कहा, वहीं अन्य लोगों ने इसे हिंदू संतों और संस्कृति को बदनाम करने का प्रयास बताया. गौरतलब है कि नवंबर में, करणी सेना ने आश्रम के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा था.

  • The web series Aasharm produced by Prakash Jha insults Hinduism, Guru and Ashram tradition. Therefore, it should be banned immediately and Prakash Jha should be arrested immediately for hurting religious sentiments.#BanAashramWebseries pic.twitter.com/7Esebmp6Gk

    — SANDEEPKEDIA (@Sandeep06424827) December 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : दूसरों की राय बदलकर उन्हें डराना गलत है : प्रकाश झा

यह सीरीज धर्म के आड़ में छिपे अपराधों और भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती है. एक्टर बॉबी देओल इसमें बाबा निराला के किरदार में हैं और भोपू उनका सबसे बड़ा सहयोगी और विश्वासपात्र है. इसके अलावा अन्य किरदारों में चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहानकर, दर्शन कुमार, तृधा चौधरी, तुषार पांडे और सचिन श्रॉफ नजर आये थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.