ETV Bharat / sitara

सिंगर का सामने दिखना जरूरी है : नेहा कक्कड़ - Neha kakkar

सिंगर नेहा कक्कड़ का कहना है कि आज के दौर में सोशल मीडिया का महत्व काफी बढ़ गया है. किसी भी सिंगर के लिए इन दिनों यह जरूरी है कि वह सामने दिखें भी. वह जहां भी जाते हैं उनको उसका क्रेडिट मिलता है, लेकिन आज के समय में अच्छी पहचान बनाने के लिए दिखना भी जरूरी है.

Neha kakkar says important for singers to be seen
सिंगर को सामने दिखना जरूरी है : नेहा कक्कड़
author img

By

Published : May 26, 2020, 2:00 PM IST

मुंबई : नेहा कक्कड़ का कहना है कि गायकों को उनके काम के लिए पैसा मिलता है लेकिन इन दिनों यह जरूरी है कि वह सामने दिखें भी.

उनका सार्वजनिक तौर पर नजर आना बेहद जरूरी है. गायकों को भुगतान किए जाने के संबंध में नेहा ने आईएएनएस को बताया, "गायक जहां कहीं भी जाते हैं, उनको इसका क्रेडिट मिलता है लेकिन इस समय यह जरूरी हो गया है कि वह दिखें भी."

'गर्मी' हिटमेकर का कहना है कि गायकों को यह नहीं मालूम है कि यदि वह नजर नहीं आ रहे हैं तो वह पहचाने भी नहीं जा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, "जब लोग आपको देखते नहीं हैं, तो वह आपको जानते भी नहीं हैं. इसलिए, गायकों को देखा जाना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. जैसा कि (अब तक)गायक जहां भी जाता है (चला जाता है), उसे निश्चित रूप से इसका भुगतान मिलता है. लेकिन अब, सोशल मीडिया बहुत महत्वपूर्ण है."

पढ़ें- शाहरुख-आमिर ने दी फैंस को ईद की मुबारकबाद

वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा ने हाल ही में रैपर यो यो हनी सिंह के साथ एक गीत 'मास्को सुका' किया है. यह गाना पंजाबी और रूसी भाषाओं का मिश्रण है.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : नेहा कक्कड़ का कहना है कि गायकों को उनके काम के लिए पैसा मिलता है लेकिन इन दिनों यह जरूरी है कि वह सामने दिखें भी.

उनका सार्वजनिक तौर पर नजर आना बेहद जरूरी है. गायकों को भुगतान किए जाने के संबंध में नेहा ने आईएएनएस को बताया, "गायक जहां कहीं भी जाते हैं, उनको इसका क्रेडिट मिलता है लेकिन इस समय यह जरूरी हो गया है कि वह दिखें भी."

'गर्मी' हिटमेकर का कहना है कि गायकों को यह नहीं मालूम है कि यदि वह नजर नहीं आ रहे हैं तो वह पहचाने भी नहीं जा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, "जब लोग आपको देखते नहीं हैं, तो वह आपको जानते भी नहीं हैं. इसलिए, गायकों को देखा जाना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. जैसा कि (अब तक)गायक जहां भी जाता है (चला जाता है), उसे निश्चित रूप से इसका भुगतान मिलता है. लेकिन अब, सोशल मीडिया बहुत महत्वपूर्ण है."

पढ़ें- शाहरुख-आमिर ने दी फैंस को ईद की मुबारकबाद

वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा ने हाल ही में रैपर यो यो हनी सिंह के साथ एक गीत 'मास्को सुका' किया है. यह गाना पंजाबी और रूसी भाषाओं का मिश्रण है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.