ETV Bharat / sitara

नेहा धूपिया बेबी शावर: पति और सैफ अली खान की बहन ने दिया ये सरप्राइज, देखें तस्वीरें

एक्ट्रेस नेहा धूपिया दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. मंगलवार को नेहा की गोदभराई का फंक्शन हुआ. नेहा ने अपने दूसरे बेबी शावर की तस्वीरें फैस संग सोशल मीडिया (Neha Dhupia's Baby Shower) पर साझा की हैं. नेहा ने कैसे अपने बेबी शावर को खुलकर इन्जॉय किया, ये तस्वीरें इस बात का सबूत दे रही हैं. बेबी शावर की इन खूबसूरत तस्वीरों को साझा कर नेहा ने सभी दोस्तों को धन्यवाद किया है.

नेहा धूपिया
नेहा धूपिया
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 10:50 AM IST

हैदराबाद : एक्ट्रेस नेहा धूपिया दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. मंगलवार को नेहा की गोदभराई का फंक्शन हुआ. नेहा ने अपने दूसरे बेबी शावर की तस्वीरें फैस संग सोशल मीडिया (Neha Dhupia's Baby Shower) पर साझा की हैं. नेहा ने कैसे अपने बेबी शावर को खुलकर इन्जॉय किया, ये तस्वीरें इस बात का सबूत दे रही हैं. बेबी शावर की इन खूबसूरत तस्वीरों को साझा कर नेहा ने सभी दोस्तों को धन्यवाद किया है.

नेहा के बेबी शावर में खास मेहमान सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान भी पहुंची थीं. नेहा और सोहा दोनों ही पक्की दोस्त हैं. दोनों अक्सर एक साथ पार्टी करते नजर आते हैं. नेहा के बेबी शावर में उनके पति अंगद बेदी ने भी उन्हें सरप्राइज दिया. बता दें, नेहा के बेबी शावर की तैयार सोहा अली खान और अंगद बेदी ने मिलकर की थी.

नेहा ने बेबी शावर की तस्वीरें साझा कर लिखा, 'मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था, मेरा दूसरा बेबी शावर का पल इतना खूबसूरत होगा, गोदभराई पर इतना खूबसूरत सरप्राइज, मैं अपनी सभी दोस्तों को यहीं कहना चाहती हूं कि आपने अपनी खूफिया धूपिया को खुश कर दिया, मैं आप सबसे बहुत प्यार करती हूं, प्लीज अगली बार सरप्राइज बता देना, इन लोगों ने मेरा दिन खास बना दिया, आप सभी को प्यार.'

पहली बार मिली यह खुशी

नेहा ने यह भी बताया कि यह पहली बार है जब कोई उन्हें किसी सरप्राइज से खुश कर सका है. इस पर उन्होंने लिखा, 'सबसे प्यारा सरप्राइज, सबसे हॉट और शानदार दिन, इससे पहले मैं कभी भी किसी चीज से सरप्राइज नहीं हुई हूं, इसका इंतजार तो अब बनता हैं.' बता दें, बेबी शावर में अंगद और नेहा की बेटी मेहर भी खूब इन्जॉय करती दिखीं.

ये भी पढे़ं : 'उतरन' एक्ट्रेस टीना दत्ता ने कहा, फैंस नहीं चाहते मैं बिकिनी में आऊं, बताई ये वजह

हैदराबाद : एक्ट्रेस नेहा धूपिया दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. मंगलवार को नेहा की गोदभराई का फंक्शन हुआ. नेहा ने अपने दूसरे बेबी शावर की तस्वीरें फैस संग सोशल मीडिया (Neha Dhupia's Baby Shower) पर साझा की हैं. नेहा ने कैसे अपने बेबी शावर को खुलकर इन्जॉय किया, ये तस्वीरें इस बात का सबूत दे रही हैं. बेबी शावर की इन खूबसूरत तस्वीरों को साझा कर नेहा ने सभी दोस्तों को धन्यवाद किया है.

नेहा के बेबी शावर में खास मेहमान सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान भी पहुंची थीं. नेहा और सोहा दोनों ही पक्की दोस्त हैं. दोनों अक्सर एक साथ पार्टी करते नजर आते हैं. नेहा के बेबी शावर में उनके पति अंगद बेदी ने भी उन्हें सरप्राइज दिया. बता दें, नेहा के बेबी शावर की तैयार सोहा अली खान और अंगद बेदी ने मिलकर की थी.

नेहा ने बेबी शावर की तस्वीरें साझा कर लिखा, 'मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था, मेरा दूसरा बेबी शावर का पल इतना खूबसूरत होगा, गोदभराई पर इतना खूबसूरत सरप्राइज, मैं अपनी सभी दोस्तों को यहीं कहना चाहती हूं कि आपने अपनी खूफिया धूपिया को खुश कर दिया, मैं आप सबसे बहुत प्यार करती हूं, प्लीज अगली बार सरप्राइज बता देना, इन लोगों ने मेरा दिन खास बना दिया, आप सभी को प्यार.'

पहली बार मिली यह खुशी

नेहा ने यह भी बताया कि यह पहली बार है जब कोई उन्हें किसी सरप्राइज से खुश कर सका है. इस पर उन्होंने लिखा, 'सबसे प्यारा सरप्राइज, सबसे हॉट और शानदार दिन, इससे पहले मैं कभी भी किसी चीज से सरप्राइज नहीं हुई हूं, इसका इंतजार तो अब बनता हैं.' बता दें, बेबी शावर में अंगद और नेहा की बेटी मेहर भी खूब इन्जॉय करती दिखीं.

ये भी पढे़ं : 'उतरन' एक्ट्रेस टीना दत्ता ने कहा, फैंस नहीं चाहते मैं बिकिनी में आऊं, बताई ये वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.