ETV Bharat / sitara

सिंगर नीति मोहन ने पति निहार पांड्या संग शेयर की शादी की पहली तस्वीर - निहार पांड्या

नीति मोहन ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड निहार पांड्या से शादी कर ली है. 15 फरवरी को हैदराबाद के होटल फलकनुमा पैलेस से हुई इस शादी में कई सेलेब्स पहुंचे. इसी कड़ी में अब सिंगर ने शादी की तस्वीर को फैंस के लिए पोस्ट किया.

Pic- Official Instagram Account
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 9:41 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में कई हिट सॉन्ग देने वाली नीति मोहन ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड निहार पांड्या से शादी कर ली है. 15 फरवरी को हैदराबाद के होटल फलकनुमा पैलेस से हुई इस शादी में कई सेलेब्स पहुंचे. इसी कड़ी में अब सिंगर ने शादी की तस्वीर को फैंस के लिए पोस्ट किया.

Pic- Official Instagram Account
Pic- Official Instagram Account


तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से, हम काफी खुश हैं. पिताजी का स्वास्थ्य हर दिन बेहतर हो रहा है. मोहन और पांड्या परिवार आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए मैं आपको थैंक्यू बोलती हूं.'
शादी की तस्वीरों से पहले 14 फरवरी को मेहंदी, संगीत और हल्दी फंक्शन की तस्वीरें भी सामने आई थीं. शेयर की गई तस्वीरों में दोनों बेहद खुबसूरत लग रहें हैं.


बता दें कि निहार पंड्या ने इसी साल जनवरी में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. वह प्रोफेशनल मॉडल हैं.

हैदराबाद : बॉलीवुड में कई हिट सॉन्ग देने वाली नीति मोहन ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड निहार पांड्या से शादी कर ली है. 15 फरवरी को हैदराबाद के होटल फलकनुमा पैलेस से हुई इस शादी में कई सेलेब्स पहुंचे. इसी कड़ी में अब सिंगर ने शादी की तस्वीर को फैंस के लिए पोस्ट किया.

Pic- Official Instagram Account
Pic- Official Instagram Account


तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से, हम काफी खुश हैं. पिताजी का स्वास्थ्य हर दिन बेहतर हो रहा है. मोहन और पांड्या परिवार आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए मैं आपको थैंक्यू बोलती हूं.'
शादी की तस्वीरों से पहले 14 फरवरी को मेहंदी, संगीत और हल्दी फंक्शन की तस्वीरें भी सामने आई थीं. शेयर की गई तस्वीरों में दोनों बेहद खुबसूरत लग रहें हैं.


बता दें कि निहार पंड्या ने इसी साल जनवरी में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. वह प्रोफेशनल मॉडल हैं.

KEYWORDS: Kangana Ranaut, kangana ranaut LFW 2019, Lakme Fashion Week Summer/Resort 2019, kangana sexy at lakme fashion week, manikarnika controversy, kangana lakme fashion week, kangana manikarnika controversy, kangana refused manikarnika question

Kangana's ramp walk| Lakme Fashion Week 2019

DESCRIPTION: Actress Kangana Ranaut says in pursuit of making her warrior film 'Manikarnika: The Queen of Jhansi', which is packed full of gravity defying stunts, she hasn't felt "sexy" for a while. But a welcome change came for Kangana when she dolled up in a feminine and elegant 'lehenga choli' by Anushree Reddy at the Lakme Fashion Week (LFW) Summer/Resort 2019.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.