ETV Bharat / sitara

नीना ने गजराज संग पूरा किया 'डोन्ट बी शाय' चैलेंज, वीडियो वायरल - neena gupra shaes video on social media

बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपने 'बधाई हो' को-स्टार गजराज राव के साथ आयुष्मान द्वारा शुरू किए गए 'डोन्ट बी शाय' चैलेंज को पूरा करती दिखाई दे रहीं हैं.

Courtesy: Social media
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 3:16 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सितारे आज कल आयुष्मान खुराना द्वारा शुरू किए गए 'डोन्ट बी शाय' चैलेंज को पूरा करने में लगे हुए हैं. इसी बीच अब इस चैलेन्ज को 'बधाई हो' कोस्टार्स नीना गुप्ता और गजराज राव ने भी पूरा किया. नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह गजराज राव के साथ 'डोन्ट बी शाय' पर डांस करती दिख रहीं हैं.

पढ़ें: 34 साल बाद नीना गुप्‍ता को है इनकी तलाश, दीपिका-आयुष्‍मान ने कही ये बात

इस वीडियो में वह अपने अंदाज में मस्ती से डांस करती नजर आ रही हैं, जबकी गजराज उन्हें कंपनी दे रहे हैं. वीडियो शेयर कर नीना ने लिखा, 'डोन्ट नीड यू, आई केन टच माई बॉडी.' यह लिखते हुए नीना ने गजराज, आयुष्मान, सान्या और यामी को टैग किया है और आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

नीना के डांस पर बेटी मसाबा ने लिखा, 'मैं अब और बरदास्त नहीं कर सकती.' इसके अलावा आयुष्मान खुराना ने लिखा 'हाहाहा, बहुत अच्छा'. इन कलाकारों के अलावा अर्जुन कपूर और अपारशक्ति खुराना ने भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया था.

बता दें कि नीना और गजराज ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' में साथ काम किया था. अब दोनों आयुष्मान की ही अपकमिंग फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का हिस्सा हैं. दोनों इस समय फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. नीना गुप्ता फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फिल्म 'बाला' की बात करें तो आयुष्मान की यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

मुंबई: बॉलीवुड सितारे आज कल आयुष्मान खुराना द्वारा शुरू किए गए 'डोन्ट बी शाय' चैलेंज को पूरा करने में लगे हुए हैं. इसी बीच अब इस चैलेन्ज को 'बधाई हो' कोस्टार्स नीना गुप्ता और गजराज राव ने भी पूरा किया. नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह गजराज राव के साथ 'डोन्ट बी शाय' पर डांस करती दिख रहीं हैं.

पढ़ें: 34 साल बाद नीना गुप्‍ता को है इनकी तलाश, दीपिका-आयुष्‍मान ने कही ये बात

इस वीडियो में वह अपने अंदाज में मस्ती से डांस करती नजर आ रही हैं, जबकी गजराज उन्हें कंपनी दे रहे हैं. वीडियो शेयर कर नीना ने लिखा, 'डोन्ट नीड यू, आई केन टच माई बॉडी.' यह लिखते हुए नीना ने गजराज, आयुष्मान, सान्या और यामी को टैग किया है और आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

नीना के डांस पर बेटी मसाबा ने लिखा, 'मैं अब और बरदास्त नहीं कर सकती.' इसके अलावा आयुष्मान खुराना ने लिखा 'हाहाहा, बहुत अच्छा'. इन कलाकारों के अलावा अर्जुन कपूर और अपारशक्ति खुराना ने भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया था.

बता दें कि नीना और गजराज ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' में साथ काम किया था. अब दोनों आयुष्मान की ही अपकमिंग फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का हिस्सा हैं. दोनों इस समय फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. नीना गुप्ता फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फिल्म 'बाला' की बात करें तो आयुष्मान की यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड सितारे आज कल आयुष्मान खुराना द्वारा शुरू किए गए 'डोन्ट बी शाय' चैलेंज को पूरा करने में लगे हुए हैं.

इसी बीच अब इस चैलेन्ज को 'बधाई हो' कोस्टार्स नीना गुप्ता और गजराज राव ने भी पूरा किया. नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह गजराज राव के साथ 'डोन्ट बी शाय' पर डांस करती दिख रहीं हैं.

इस वीडियो में वह अपने अंदाज में मस्ती से डांस करती नजर आ रही हैं, जबकी गजराज उन्हें कंपनी दे रहे हैं. वीडियो शेयर कर नीना ने लिखा, 'डोन्ट नीड यू, आई केन टच माई बॉडी.' यह लिखते हुए नीना ने गजराज, आयुष्मान, सान्या और यामी को टैग किया है और आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

नीना के डांस पर बेटी मसाबा ने लिखा, 'मैं अब और बरदास्त नहीं कर सकती.' इसके अलावा आयुष्मान खुराना ने लिखा 'हाहाहा, बहुत अच्छा'. इन कलाकारों के अलावा अर्जुन कपूर और अपारशक्ति खुराना ने भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया था.

बता दें कि नीना और गजराज ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' में साथ काम किया था. अब दोनों आयुष्मान की ही अपकमिंग फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का हिस्सा हैं. दोनों इस समय फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. नीना गुप्ता फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फिल्म 'बाला' की बात करें तो आयुष्मान की यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.






Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

neena gupta
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.