मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक नई फिल्म की घोषणा की गई है. इससे पहले वह नेटफ्लिक्स की फिल्म 'सीरियस मेन' में नजर आए थे.
इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ, लेकिन मेकर्स ने इसका एक दिलचस्प टीज़र जारी किया है.
टीज़र में कुछ ग्राफिक विजुअल्स के साथ नवाजुद्दीन की आवाज आती है, 'कोई हवलदार अगर पॉकेटमार को पकड़ लेता है तो अखबार वाले पॉकेटमार की फोटो छापते हैं, हवलदार की नहीं. यही प्रॉब्लम है अपनी सोसाइटी का. बुरे लोगों पर अच्छी पिक्चर बनती है और अच्छे लोग हिस्ट्री की टेक्स्ट बुक के आधे पन्ने में सिमटकर रह जाते हैं. इसलिए आपने मेरे बारे में नहीं सुना... अब तक. पर अब सुनेंगे.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस टीजर को अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, 'कुछ लोग नाम से नहीं, काम से जाने जाते हैं. डेयरिंग आदमी की डेंजरस कहानी. 2021 में आ रही है.'
बता दें, फिल्मकार उमेश शुक्ला की इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बतौर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म के निर्देशक सेजल शाह होंगे. फिल्म की कहानी 'सीरियस मेन' के लेखक भावेश मंडालिया ने लिखी है.
पढ़ें : प्रसिद्ध कन्नड़ संगीतकार राजन का 87 साल की उम्र में निधन
नए फिल्म को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "मैं हमेशा चुनौतीपूर्ण रोल की खोज में रहता हूं. जैसा कि इस फिल्म की स्टोरी है. लोग इसमें जरूर दिलचस्पी लेंगे. इस दिलचस्प ग्रुप के साथ काम करने पर आप हमसे उम्मीद कर सकते हैं कि वैसा कुछ होगा, जिसकी आप उम्मीद नहीं करते."
शुक्ला 'ओ माई गॉड' और '102 नॉट आउट' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
फिल्मकार उमेश शुक्ला ने कहा, "हीरो हमारे ही बीच में होते हैं. जैसा कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन जैसे एक्स्ट्रा ऑर्डनरी लोग हैं, तो आप इस फिल्म का थ्रिल लेने के लिए तैयार हो जाइए."