ETV Bharat / sitara

प्रकृति को अपने जीवन की सबसे बड़ी शिक्षक मानती हैं भूमि पेडनेकर

आज शिक्षक दिवस के मौके पर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने सभी शिक्षकों के साथ ही प्रकृति को भी सम्मान दिया. भूमि का मानना है कि वह प्रकृति से ही 'विनम्र और दयालु बनना सीखती हैं.'

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 4:27 PM IST

Nature has been my biggest teacher says Bhumi Pednekar
प्रकृति को अपने जीवन की सबसे बड़ी शिक्षक मानती हैं भूमि पेडनेकर

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि प्रकृति उनके जीवन की सबसे बड़ी शिक्षक रही है.

भूमि ने शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर इस विषय के बारे में अपनी राय साझा की. उन्होंने अपने सभी शिक्षकों के साथ ही प्रकृति को भी सम्मान दिया.

भूमि ने लिखा, "हर साल शिक्षक दिवस पर मैं अपने प्रत्येक शिक्षक को सम्मान देती हूं, जिन्होंने मेरे जीवन में बहुत योगदान दिया है. लेकिन इस साल उन प्रतिभाशाली और निस्वार्थ बुद्धिमानों के साथ मुझे यह उल्लेख करना होगा कि प्रकृति भी मेरी सबसे बड़ी शिक्षक रही है और इसने मुझे जीवन से जुड़े कई महान सबक दिए हैं."

भूमि ने कहा कि वह प्रकृति से 'विनम्र और दयालु बनना सीखती हैं.'

उन्होंने आगे कहा, "उन सभी लाखों प्रजातियों के लिए उनका मातृत्व प्रेम मुझे निस्वार्थ भाव की शिक्षा देती है. मैंने प्रकृति को महत्व देना सीखा है और समझा है कि हम मनुष्य उसके क्रोध के सामने बहुत छोटे हैं."

वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि की अपकमिंग फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हुआ है. जिसमें भूमि के साथ कोंकणा सेन शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

पढ़ें : 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन आएगी फिल्म

अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी यह फिल्म मई 2020 में थिएटर में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह संभव नहीं हो सका.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि प्रकृति उनके जीवन की सबसे बड़ी शिक्षक रही है.

भूमि ने शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर इस विषय के बारे में अपनी राय साझा की. उन्होंने अपने सभी शिक्षकों के साथ ही प्रकृति को भी सम्मान दिया.

भूमि ने लिखा, "हर साल शिक्षक दिवस पर मैं अपने प्रत्येक शिक्षक को सम्मान देती हूं, जिन्होंने मेरे जीवन में बहुत योगदान दिया है. लेकिन इस साल उन प्रतिभाशाली और निस्वार्थ बुद्धिमानों के साथ मुझे यह उल्लेख करना होगा कि प्रकृति भी मेरी सबसे बड़ी शिक्षक रही है और इसने मुझे जीवन से जुड़े कई महान सबक दिए हैं."

भूमि ने कहा कि वह प्रकृति से 'विनम्र और दयालु बनना सीखती हैं.'

उन्होंने आगे कहा, "उन सभी लाखों प्रजातियों के लिए उनका मातृत्व प्रेम मुझे निस्वार्थ भाव की शिक्षा देती है. मैंने प्रकृति को महत्व देना सीखा है और समझा है कि हम मनुष्य उसके क्रोध के सामने बहुत छोटे हैं."

वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि की अपकमिंग फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हुआ है. जिसमें भूमि के साथ कोंकणा सेन शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

पढ़ें : 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन आएगी फिल्म

अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी यह फिल्म मई 2020 में थिएटर में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह संभव नहीं हो सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.