हैदराबाद : बाहुबली के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद आगामी बहुभाषी फिल्म सीता- द इनकारनेशन की कहानी लिखने जा रहे हैं. इस बात की घोषणा फिल्म के मेकर्स ने गुरुवार को की.
ए ह्यूमन बीइंग स्टूडियो प्रोडक्शन फिल्म को प्रोड्युस कर रही है. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ होगी.
पढ़ें : राजकुमार-जाह्नवी स्टारर भूतिया फिल्म 'रूही' मार्च में होगी रिलीज
इस माइथोलॉजिकल मैग्नम ओपस को भव्य स्तर पर बनाया जाएगा जिसमें विजुअल एक्सपीरिएंस के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल होगा.
सीता- द इनकारनेशन अलौकिक देसाई द्वारा निर्देशित किया जाएगा. मनोज मुंतशिर फिल्म के संवादों और गीतों को लिखेंगे. फिल्म के बारे में फिलहाल अधिक जानकारी बाहर नहीं आई है.
पढ़ें : प्रभास व पूजा हेगड़े स्टारर 'राधे श्याम' का टीजर हुआ आउट, इस दिन होगी रिलीज
मनोज मुंतशिर ने भी ट्विटर पर फिल्म की जानकारी देते हुए लिखा, 'कल्पना से सुंदर और काल से शक्तिशाली. प्रभु श्री राम की चेतना, मां सीता की अनकही कहानी. पहली बार बड़े पर्दे पर. सीता- द इनकारनेशन. लीडेंड्री केवी विजयेंद्र प्रसाद और अलौकिक देसाई इसे लिख रहे हैं. संवाद और गीत मैं लिख रहा हूं. निर्देशन अलौकिक देसाई द्वारा.'