ETV Bharat / sitara

#aslisonaarrested की सामने आई सच्चाई! - khandani shfakhana

टवीटर पर मंगलवार को एक वायरल वीडियो के साथ #aslisonaarrested ट्रेंड कर रहा था. इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी और सोना अपने बचाव में चिल्ला भी रही थीं. इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए अभिनेत्री के फैंस समेत पूरा इंटरनेट बेचैन था. आखिरकार... आज उस वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है! जानिए क्या था पूरा मामला...

sona
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 4:25 PM IST

मुंबईः टवीटर पर हैश्टैग 'असली सोना अरेस्टेड' कल से ट्रेंड में है जिसके साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के हाथों में हथकड़ी लगी वीडियो भी वायरल हुई जिसने सोनाक्षी सिन्हा के फैंस को पूरी तरह कन्फ्यूजन और परेशानी में डाल दिया. लेकिन अब वह कन्फ्यूजन और परेशानी दूर हो गई है.


इंस्टाग्राम पर शेयर्ड एक वीडियो में सोनाक्षी अरेस्ट के पीछे की सच्चाई बताते हुए नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने बताया कि जब वह अचानक अरेस्ट हुईं तब वह एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के लिए शूट कर रहीं थीं.

पढ़ें- #असलीसोना हुईं अरेस्ट, फैंस हुए कन्फ्यूज!



जब अभिनेत्री से पूछा गया कि उन्हें किसलिए अरेस्ट किया गया तब सोनाक्षी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई आईडिया नहीं है. खैर, अभिनेत्री बस इतना सोच सकती हैं कि अच्छा दिखना क्राइम है. वीडियो में आगे सोना एक कॉस्मेटिक लाइन के फेस के तौर पर इंट्रोड्यूस हो रही हैं.

मंगलवार की दोपहर को जब अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के हाथों में हथकड़ी लगा वीडियो वायरल हुआ तब टवीटर पर हैश्टैग #aslisonaarrested ट्रेंड करने लगा.सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में अभिनेत्री के हाथ पीछे थे और उनमें हथकड़ी लगी हुई थी. वीडियो में सोना, 'तुम मुझे इस तरह अरेस्ट नहीं कर सकते. तुम जानते हो मैं कौन हूं? मैंने कुछ नहीं किया. तुम मुझे ऐसे कैसे अरेस्ट कर सकते हो?' चिल्लाती हुई भी सुनाई दे रही हैं.इस वीडियो ने सोनाक्षी सिन्हा के फैंस को पूरी तरह कंन्फ्यूज्ड कर दिया. जहां कुछ लोग वीडियो कि सच्चाई जानना चाहते थे तो कुछ लोगों को सच में लगा कि 'दबंग गर्ल' परेशानी में हैं और उन्हें मदद चाहिए.लेकिन अब इस हैश्टैग की सच्चाई सामने आ चुकी है. वर्कफ्रंट पर सोनाक्षी की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' रिलीज हो चुकी है और अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' की रिलीज की तैयारियों में जुटी हैं. इसके अलावा सोना अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' में भी सलमान भाई के साथ नजर आएंगी.

मुंबईः टवीटर पर हैश्टैग 'असली सोना अरेस्टेड' कल से ट्रेंड में है जिसके साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के हाथों में हथकड़ी लगी वीडियो भी वायरल हुई जिसने सोनाक्षी सिन्हा के फैंस को पूरी तरह कन्फ्यूजन और परेशानी में डाल दिया. लेकिन अब वह कन्फ्यूजन और परेशानी दूर हो गई है.


इंस्टाग्राम पर शेयर्ड एक वीडियो में सोनाक्षी अरेस्ट के पीछे की सच्चाई बताते हुए नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने बताया कि जब वह अचानक अरेस्ट हुईं तब वह एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के लिए शूट कर रहीं थीं.

पढ़ें- #असलीसोना हुईं अरेस्ट, फैंस हुए कन्फ्यूज!



जब अभिनेत्री से पूछा गया कि उन्हें किसलिए अरेस्ट किया गया तब सोनाक्षी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई आईडिया नहीं है. खैर, अभिनेत्री बस इतना सोच सकती हैं कि अच्छा दिखना क्राइम है. वीडियो में आगे सोना एक कॉस्मेटिक लाइन के फेस के तौर पर इंट्रोड्यूस हो रही हैं.

मंगलवार की दोपहर को जब अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के हाथों में हथकड़ी लगा वीडियो वायरल हुआ तब टवीटर पर हैश्टैग #aslisonaarrested ट्रेंड करने लगा.सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में अभिनेत्री के हाथ पीछे थे और उनमें हथकड़ी लगी हुई थी. वीडियो में सोना, 'तुम मुझे इस तरह अरेस्ट नहीं कर सकते. तुम जानते हो मैं कौन हूं? मैंने कुछ नहीं किया. तुम मुझे ऐसे कैसे अरेस्ट कर सकते हो?' चिल्लाती हुई भी सुनाई दे रही हैं.इस वीडियो ने सोनाक्षी सिन्हा के फैंस को पूरी तरह कंन्फ्यूज्ड कर दिया. जहां कुछ लोग वीडियो कि सच्चाई जानना चाहते थे तो कुछ लोगों को सच में लगा कि 'दबंग गर्ल' परेशानी में हैं और उन्हें मदद चाहिए.लेकिन अब इस हैश्टैग की सच्चाई सामने आ चुकी है. वर्कफ्रंट पर सोनाक्षी की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' रिलीज हो चुकी है और अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' की रिलीज की तैयारियों में जुटी हैं. इसके अलावा सोना अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' में भी सलमान भाई के साथ नजर आएंगी.
Intro:Body:

#aslisonaarrested की सामने आई सच्चाई!



मुंबईः टवीटर पर हैश्टैग 'असली सोना अरेस्टेड' कल से ट्रेंड में है जिसके साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के हाथों में हथकड़ी लगी वीडियो भी वायरल हुई जिसने सोनाक्षी सिन्हा के फैंस को पूरी तरह कन्फ्यूजन और परेशानी में डाल दिया. लेकिन अब वह कन्फ्यूजन और परेशानी दूर हो गई है.

इंस्टाग्राम पर शेयर्ड एक वीडियो में सोनाक्षी अरेस्ट के पीछे की सच्चाई बताते हुए नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने बताया कि जब वह अचानक अरेस्ट हुईं तब वह एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के लिए शूट कर रहीं थीं.

जब अभिनेत्री से पूछा गया कि उन्हें किसलिए अरेस्ट किया गया तब सोनाक्षी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई आईडिया नहीं है. खैर, अभिनेत्री बस इतना सोच सकती हैं कि अच्छा दिखना क्राइम है. वीडियो में  आगे सोना एक कॉस्मेटिक लाइन के फेस के तौर पर इंट्रोड्यूस हो रही हैं.

मंगलवार की दोपहर को जब अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के हाथों में हथकड़ी लगा वीडियो वायरल हुआ तब टवीटर पर हैश्टैग #aslisonaarrested ट्रेंड करने लगा.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में अभिनेत्री के हाथ पीछे थे और उनमें हथकड़ी लगी हुई थी. वीडियो में सोना, 'तुम मुझे इस तरह अरेस्ट नहीं कर सकते. तुम जानते हो मैं कौन हूं? मैंने कुछ नहीं किया. तुम मुझे ऐसे कैसे अरेस्ट कर सकते हो?' चिल्लाती हुई भी सुनाई दे रही हैं.

इस वीडियो ने सोनाक्षी सिन्हा के फैंस को पूरी तरह कंन्फ्यूज्ड कर दिया. जहां कुछ लोग वीडियो कि सच्चाई जानना चाहते थे तो कुछ लोगों को सच में लगा कि 'दबंग गर्ल' परेशानी में हैं और उन्हें मदद चाहिए.

लेकिन अब इस हैश्टैग की सच्चाई सामने आ चुकी है. वर्कफ्रंट पर सोनाक्षी की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' रिलीज हो चुकी है और अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' की रिलीज की तैयारियों में जुटी हैं. इसके अलावा सोना अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' में भी सलमान भाई के साथ नजर आएंगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.